return to news
  1. दाखिल-खारिज कराने के लिए चाहिए कौन से दस्तावेज, ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब

पर्सनल फाइनेंस

दाखिल-खारिज कराने के लिए चाहिए कौन से दस्तावेज, ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 07:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बिहार में अगर आपको अपनी जमीन का दाखिल-खारिज कराना है, तो इसके लिए आपको दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है, यह काम आसानी से ऑनलाइन भी हो जाएगा।

दाखिल-खारिज

बिहार में दाखिल-खारिज हो जाएगा ऑनलाइन ही (Photo: Shutterstock)

बिहार में अगर आपको जमीन का दाखिल-खारिज कराना है, तो इसके लिए अब बहुत भागदौड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी। दाखिल-खारिज बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कराया जा सकता है। इसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा और कौन से डॉक्यूमेंट्स आपको जमा करने होंगे, चलिए आपको बताते हैं। जमीन खरीदने, बेचने, विरासत में मिली जमीन के मालिकाना हक को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया को ही दाखिल-खारिज कहते हैं। कोई व्यक्ति अगर दाखिल-खारिज नहीं कराता है तो ऐसे में उसे जमीन पर कानूनी तौर से मालिकाना हक नहीं मिल पाता है, जमीन पर सरकारी टैक्स और बाकी दावों को सुनिश्चित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जमीन विवाद या मालिकाना हक को लेकर कानूनी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, इसलिए ही दाखिल-खारिज कराना काफी अहम हो जाता है।

बिहार में अगर दाखिल-खारिज कराना है, तो उसके लिए क्या करना होगा?

biharbhumi.bihar.gov.in वेबसाइट खोलें, और ‘ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन’ करें पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करें। अगर आप नए यूजर हैं, तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन करें पर क्लिक करके। अपना जिला, अंचल चुनकर ‘नया दाखिल-खारिज आवेदन करें’ बटन को दबाएं। अब दाखिल-खारिज आवेदन के लिए सारी डिटेल्स क्रेता/विक्रेता/वंशज/हिस्सेदार का विवरण, विक्रय/पूर्व जमाबंदीदार का विवरण, दाखिल-खारिज के लिए जरूरी सभी दस्तावेज साइट पर अपलोड करने का विकल्प उपलब्ध होगा।

दाखिल-खारिज फाइल करने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?

खरीद/बिक्री/बदलने/गिफ्ट आदि के लिए रजिस्टर्ड और इंटरिम डीड

बंटवारा रजिस्टर्ड डीड से, आपसी सहमति से बंटवारा या संबंधित कोर्ट के आदेश से बंटवारा

उत्तराधिकारी से संबंधित बंटवारा शेड्यूल

वसीयत के लिए उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र

सक्षम कोर्ट का आदेश

विक्रेता की लगान रसीद

क्रेता-विक्रेता के आधार कार्ड

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख