पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड April 11, 2025, 04:06 IST
सारांश
EPF Dues: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नियोक्ताओं को एक बार EPF बकाये का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करने की इजाजत दी है। किसी तकनीकी खराबी के चलते इलेक्ट्रॉनिक चालान का इस्तेमाल ना कर पाने की स्थिति में नियोक्ताओं के पास डीडी का इस्तेमाल करने का ऑप्शन रहेगा।
EPFO ने अपने सदस्यों की परेशानियों और शिकायतों को कम करने के लिए उठाए हैं कई कदम।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation, EPFO) ने नियोक्ताओं के लिए अपने बकाये का भुगतान करना थोड़ा आसान कर दिया है। अब नियोक्ता एक बार EPF बकाये का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए कर सकेंगे। इसे लेकर पिछले कुछ वक्त से चिंता जाहिर की जा रही थी जिसपर EPFO ने सुविधा दी है।
दरअसल, कई फील्ड ऑफिस ऐसे मामलों को उठा रहे थे जहां नियोक्ता पुराने EPF बकाये ECR यानी इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न सिस्टम के जरिए नहीं चुका पा रहे थे। इन नियोक्ताओं ने डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भुगतान करने की इच्छा जाहिर की थी।
EPFO ने एक सर्कुलर जारी करते हुए इस आवेदन को स्वीकार कर लिया है। EPFO ने बताया है कि वह एक बार डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पिछले बकाये का भुगतान स्वीकार करेगा। इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी किसी तकनीकी समस्या के चलते बकाये का भुगतान ना रुके, इसलिए संगठन ने यह फैसला लिया है।
दरअसल, जब नियोक्ता समय पर EPF बकाये का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो उन पर पेनाल्टी लगती है और कर्मचारियों की ओर से शिकायतें आने लगती हैं। इसे लेकर फील्ड ऑफिसों में संगठन के सामने चिंता जाहिर की थी।
हालांकि, EPFO का कहना है कि इस छूट को नया नियम नहीं समझा जाना चाहिए और नियोक्ताओं को ECR फाइलिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ही बकाये का भुगतान करते रहना चाहिए।
संगठन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर क्षेत्र का ऑफिसर-इन-चार्ज इस बात को लेकर संतुष्ट है कि डिमांड ड्राफ्ट से सिर्फ एक बार बकाये का भुगतान किया जाएगा और भविष्य में नियोक्ता सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग का ही इस्तेमाल करेगा, ऐसे में वह डिमांड ड्राफ्ट को स्वीकार कर सकता है।
इसके अलावा नियोक्ता को रिटर्न्स भी फाइल करने होंगे और लाभार्थी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करनी होगी ताकि भविष्य में क्लेम को लेकर वेरिफिकेशन आसानी से किया जा सके।
पिछले कुछ समय में EPFO से क्लेम करने के प्रोसेस को काफी आसान बनाया गया है। पहले जहां ईपीएफओ से पैसा निकालने के लिए काफी ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ती थी, वहीं अब यह काम घर बैठे ऑनलाइन होने लगा है।
इतना ही नहीं जल्द ही एटीएम से प्रॉविडेंट फंड (PF) का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी और इस पर काम शुरू हो चुका है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमित डावरा के मुताबिक 7.5 करोड़ ऐक्टिव सदस्य अपने प्रॉवडेंट फंड अकाउंट्स मेंटेन करते हैं और पेंशन के लिए योगदान देते हैं। इस दिशा में उनके लिए सेवाएं आसान बनाने को कदम उठाए जा रहे हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख