return to news
  1. Check PF Balance: अकाउंट में कंपनी पैसे जमा कर रही है या नहीं? इन पांच तरीकों से चेक करें बैलेंस

पर्सनल फाइनेंस

Check PF Balance: अकाउंट में कंपनी पैसे जमा कर रही है या नहीं? इन पांच तरीकों से चेक करें बैलेंस

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 09:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PF Balance: अगर आपने लंबे समय से अपना EPF अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं किया है, तो यहां इसका तरीका बताया गया है। आप कुछ आसान स्टेप्स के जरिए यहां बताए गए 5 तरीकों से अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Check PF Balance: PF खाते में जमा राशि पर भारत सरकार से ब्याज भी मिलता है।

Check PF Balance: PF खाते में जमा राशि पर भारत सरकार से ब्याज भी मिलता है।

Check PF Balance: सभी नौकरीपेशा लोगों के पास PF अकाउंट होते हैं, जो एक तरह से सेविंग अकाउंट के रूप में काम करता है। हर महीने कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी इस अकाउंट में जाता है, और एम्प्लॉयर यानी कंपनी भी इतनी ही राशि देती है। PF खाते में जमा राशि पर भारत सरकार से ब्याज भी मिलता है। अगर जरूरी हो, तो आप अपने PF अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ काटती तो हैं, लेकिन उसे डिपॉजिट नहीं करतीं। अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है, तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अगर आपने लंबे समय से अपना EPF अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं किया है, तो यहां इसका तरीका बताया गया है। आप कुछ आसान स्टेप्स के जरिए यहां बताए गए 5 तरीकों से अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

PF Balance चेक करने के 5 आसान तरीके

  1. PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन पर Umang एप्लिकेशन पर रजिस्टर करें। आप ऐप पर कई सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें क्लेम करना, पासबुक देखना शामिल हैं।
  2. EPFO की वेबसाइट पर जाएं और अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड डालकर PF पासबुक एक्सेस करें। पासबुक में EPF बैलेंस चेक किया जा सकता है।
  3. अगर आप UAN साइट पर रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो आप अपना बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
  4. रजिस्टर्ड UAN साइट यूजर के तौर पर बैलेंस चेक करने के लिए आप 7738299899 पर UAN EPFOHO ENG लिखकर मैसेज कर सकते हैं। मराठी में बैलेंस चेक करने के लिए आप उसी नंबर पर EPFOHO UAN MAR लिखकर SMS भेज सकते हैं।
  5. अगर आप अपने फ़ोन पर UMANG ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो आप PF अकाउंट की राशि और अन्य जानकारी पाने के लिए UMANG वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

CBT की बैठक में ब्याज दर पर होगा फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक आगामी 28 फरवरी को होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए PF डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.25 फीसदी तय किया जा सकता है। वित्त वर्ष 2024 के लिए भी ब्याज दर 8.25% थी। EPFO के वर्तमान में 65 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

EPF ब्याज की गणना EPF कंट्रीब्यूशन पर मासिक आधार पर की जाती है। यह हर वित्तीय वर्ष के अंत में EPF अकाउंट्स में डिपॉजिट किया जाता है। बंद पड़े अकाउंट्स पर ब्याज लागू नहीं होता है। बता दें कि अगर 36 महीने तक कोई कंट्रीब्यूशन नहीं किया जाता है तो EPF अकाउंट बंद हो जाता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख