return to news
  1. NPS Vatsalya Scheme: NPS की तरह ही मिलेगी टैक्स में छूट, क्या है योजना, जानें सब

पर्सनल फाइनेंस

NPS Vatsalya Scheme: NPS की तरह ही मिलेगी टैक्स में छूट, क्या है योजना, जानें सब

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 04, 2025, 09:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NPS Vatsalya Scheme: वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत देते हुए सीतारमण ने ऐलान किया है कि उनके लिए ब्याज पर कर कटौती की सीमा मौजूदा ₹50,000 से दोगुनी करके ₹1 लाख की जा रही है।

नाबालिग बच्चों के भविष्य के लिए माता-पिता खोल सकते हैं NPS अकाउंट।

नाबालिग बच्चों के भविष्य के लिए माता-पिता खोल सकते हैं NPS अकाउंट।

केंद्रीय बजट 2025-26 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स से जुड़ी कई रियायतें दी हैं। इस कड़ी में नेशनल पेंशन सिस्टम में भी कई बदलाव किए गए हैं और इससे जुड़ी NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) में भी टैक्स बेनिफिट दिया गया है।

क्या है बदलाव?

सीतारमण ने बजट में प्रस्ताव दिया है कि NPS वात्सल्य अकाउंट्स को भी सामान्य NPS अकाउंट्स की तरह ही टैक्स से जुड़े फायदे मिलें। उन्होंने कहा कि ऐसे कई वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों के राष्ट्रीय बचत योजना (National Savings Scheme, NSS) अकाउंट्स हैं जो बेहद पुराने हो चुके हैं और उन पर अब कोई ब्याज नहीं मिलता है। इसलिए ऐसे अकाउंट्स से 29 अगस्त, 2024 या उसके बाद राशि निकालने को टैक्स से छूट का प्रस्ताव है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसी तरह के नियम NPS वात्सल्य अकाउंट्स पर भी लागू होंगे, बशर्ते वह तय सीमा के अंदर हो।

सरकार के इस कदम का फायदा आयकर कानून, 1961 के सेक्शन 80CCD(1B) के जरिए करदाताओं को मिलेगा। इसके तहत सालाना ₹50,000 तक के निवेश पर डिडक्शन मिलता है।

क्या है NPS वात्सल्य?

NPS वात्सल्य पेंशन योजना पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई थी। यह नाबालिग बच्चों के लिए है। इसके जरिए माता-पिता पहले से अपने बच्चों के भविष्य के लिए तैयारी कर सकते हैं। इसमें पेरंट्स और अभिभावक बच्चे के नाम पर पेंशन अकाउंट खोल सकते हैं और हर साल कम से कम ₹1,000 जमा कर सकते हैं। इसमें कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

बच्चों के बालिग होने के बाद इसे सामान्य NPS अकाउंट में तब्दील किया जा सकता है या किसी गैर-NPS स्कीम से भी जोड़ा जा सकता है। यह योजना पेंशन फंड रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के तहत चलती है। इससे बड़ी बैंकें, इंडिया पोस्ट और पेंशन फंड्स जुड़े हुए हैं। NPS Trust के eNPS प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रजिस्टर भी किया जा सकता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई कदम

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत देते हुए सीतारमण ने ऐलान किया है कि उनके लिए ब्याज पर कर कटौती की सीमा मौजूदा ₹50,000 से दोगुनी करके ₹1 लाख की जा रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में बेसिक छूट की सीमा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई और पुरानी, दोनों कर व्यवस्था में ₹3 लाख सालाना कर दी थी जबकि अति वरिष्ठ नागरिकों (80 साल की उम्र से ऊपर) के लिए ₹5 लाख सालाना सीमा कर दी थी। हालांकि, यह सिर्फ पुरानी कर व्यवस्था में किया गया था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख