return to news
  1. Fixed Depost Benefits: शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच FD में निवेश है बेहतर विकल्प? समझें फायदे

पर्सनल फाइनेंस

Fixed Depost Benefits: शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच FD में निवेश है बेहतर विकल्प? समझें फायदे

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 17, 2025, 09:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

FD benefits: स्टॉक या इक्विटी में निवेश के मुकाबले FD में कम जोखिम होता है। इसमें रिटर्न्स की भी गारंटी होती है जिससे निवेश के पोर्टफोलियो में स्थिरता बनी रहती है।

RBI के रेपो रेट घटाने के बाद FD पर लौटा फोकस।

RBI के रेपो रेट घटाने के बाद FD पर लौटा फोकस।

पिछले कुछ वक्त में स्टॉक मार्केट में लगातार भारी उथल-पुथल देखी गई है। ऐसे में निवेशकों का फोकस ऐसे तरीकों पर लौटता दिखा है जहां जोखिम कम हो लेकिन रिटर्न्स भी पर्याप्त हों। इन्हीं में से एक फिक्स्ड डिपॉडिट (Fixed deposit, FD) भी है।

बाजार में विश्वास घटा?

पिछले 10 दिन में इक्विटी बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को ₹20 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बेंचमार्क सूचकांक SENSEX और NIFTY50 साल 2025 में 3% से ज्यादा लुढ़क गए हैं। ऐसे में FD और दूसरी छोटी बचत योजनाओं की ओर निवेशकों का ध्यान मुड़ सकता है जहां जोखिम कम हो।

यहां समझते हैं कि कम जोखिम और अच्छे रिटर्न वाले FD में निवेश के क्या फायदे हो सकते हैं-

जोखिम कम

स्टॉक या इक्विटी में निवेश के मुकाबले FD में कम जोखिम होता है। इसमें रिटर्न्स की भी गारंटी होती है जिससे निवेश के पोर्टफोलियो में स्थिरता बनी रहती है। एक समान रिटर्न की दर के चलते न्यूनतम फायदा होना तय होता है। इक्विटी के साथ-साथ FD में निवेश से एक में होने वाले घाटे को दूसरे के फायदे से कवर किया जा सकता है।

शॉर्ट-टर्म निवेश के लिए अच्छा विकल्प

FD में रिटर्न की गारंटी होने के चलते इन्हें कम समय के निवेश के लिए बेहतर विकल्प समझा जाता है। बच्चों के स्कूल के ऐडमिशन या जल्द पड़ने वाले दूसरे खर्चों के लिए ये काम आते हैं। यहां निवेश की गई रकम की कीमत कम भी नहीं होती और मच्योरिटी पर तय अमाउंट भी मिलता है।

कई बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (Non-banking Financial Companies, NBFCs) 6 महीने से 10 साल के लिए अलग-अलग समयसीमा के FD पर अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करते हैं।

निवेशकों को मिलती है छूट

FD में निवेशकों को जरूरत पड़ने पर तय समयसीमा के पहले पैसे निकालने की आजादी होती है। हालांकि, ऐसा करने पर पेनाल्टी पड़ सकती है।

वहीं, बैंक और NBFC निवेशकों के इनकम ग्रुप के आधार पर अलग-अलग योजनाएं ऑफर करते हैं जिससे उनकी जरूरतें उनके मुताबिक पूरी हो सकें। लगभग सभी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ज्यादा ब्याज दर देते हैं।

सुरक्षित रहते हैं डिपॉजिट

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ₹5 लाख तक के FD को बीमा कवर देता है। यानी बैंक के दिवालिया होने पर डिपॉजिटर्स की रकम सुरक्षित रहती है।

बेहतर रिटर्न और टैक्स में राहत

FD पर शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न भी मिलते हैं, साथ ही ये टैक्स में राहत भी देते हैं। आयकर कानून (Income Tax 1961) के सेक्शन 80सी के तहत 5 साल की FD पर टैक्स डिडक्शन मिलता है।

यहां देखें, मुख्य पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक में Fixed Deposit Rates-
बैंक का नाम7 दिन से 1 वर्ष1 वर्ष से 2 वर्ष2 वर्ष से अधिक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया3.5% - 6%6.8%- 7%7%-6.5%
एचडीएफसी बैंक3.5% -6.6%6.6% - 7.25%7%
आईसीआईसीआई बैंक3%- 6%6.7% - 7.25%6.9% - 7%
बैंक ऑफ बड़ौदा4.25% -6.85%7%7.15% - 6.25%
एक्सिस बैंक3% - 6%6.7% -7.25%7% - 7.1%

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख