पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड November 22, 2024, 12:23 IST
सारांश
केंद्र सरकार ने EPFO को निर्देश दिया है कि कर्मचारियों के UAN को आधार ओटीपी के जरिए ऐक्टिवेट किया जाए। इसकी मदद से कर्मचारी PF अकाउंट से जुड़ी जानकारी डिजिटली हासिल कर सकेंगे।
कर्मचारियों को मिलती हैं कई ऑनलाइन सेवाएं
केंद्र सरकार ने EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) को निर्देश दिया है कि कर्मचारियों के UAN (Universal Account Numbers) को ऐक्टिवेट करने के लिए अभियान चलाया जाए। केंद्रीय बजट 2024-25 के तहत Employment Linked Incentive (रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, ELI) को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए यह निर्देश दिया गया है।
श्रम एवं रोजगार मंत्राल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने इस बारे में संबंधित मंत्रालयों और विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि अलग- अलग जनकल्याण योजनाओं के तहत सब्सिडी या इंसेटिव का पेमेंट आधार पेमेंट ब्रिज के जरिए 100% बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन से किया जा सके।
कर्मचारियों के UAN ऐक्टिवेट करने के अभियान को दो चरणों में बांटा गया है। पहले एमप्लॉयर इस वित्तीय वर्ष में भर्ती किए गए कर्मचारियों के UAN 30 नवंबर, 2024 तक ऐक्टिवेट करेंगे। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पहले से काम कर रहे कर्मचारियों के UAN ऐक्टिवेट हो चुके हैं।
ऐक्टिवेट होने के बाद UAN के जरिए कर्मचार EPFO की ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे। इससे वे EPFO की डिजिटल सेवा, जैसे प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना, पासबुक देखना, विदड्रॉअल और अडवांस के लिए क्लेम दाखिल करना और क्लेम ट्रैक करना जैसी सेवाएं ले सकेंगे।
EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं।
'जरूरी लिंक्स' में 'ऐक्टिवेट UAN' पर क्लिक करें।
अपना UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें।
आधार OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
इसके बाद एक ऑथराइजेशन PIN और मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें।
ऐक्टिवेट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा।
दूसरे चरण में ऐक्टिवेशन की प्रक्रिया में फेशियल रिकग्निशन टेक्नॉलजी के जरिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख