पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड January 15, 2025, 07:14 IST
सारांश
अगर 15 जनवरी तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया गया तो ₹10,000 तक पेनाल्टी पड़ सकती है। वहीं, EPFO का UAN ऐक्टिवेट कराने से कर्मचारी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
आज टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया तो पड़ेगा पेनाल्टी
बुधवार, 15 जनवरी अहम सरकारी फाइलिंग करने का आखिरी मौका है। कई बार आगे बढ़ाए जाने के बाद आज आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। EPF अकाउंट के Universal Account Number (UAN) का ऐक्टिवेशन करने का मौका भी बस आज तक ही है। इसके अलावा ऐसे करदाता जो हर महीने टैक्स भरते हैं और रिटर्न हर तिमाही में फाइल करते हैं, उन्हें भी बुधवार को GSTR-3B फाइल करना होगा। यहां जानें, इनसे जुड़ी अहम जानकारी-
जिन करदाताओं ने अभी तक अपना आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है, उन्हें 15 जनवरी तक विलंबित रिटर्न (Belated ITR) फाइल करना होगा। जो लोग पहले ITR फाइल कर चुके हैं लेकिन कुछ बदलाव करने हैं, उनके लिए भी आज आखिरी तारीख है। यूं तो आयकर रिटर्न असेसमेंट वर्ष की जुलाई के आखिर तक भरना होता है लेकिन कुछ पेनाल्टी देकर इसे बाद में फाइल करने का मौका भी दिया जाता है।
पहले विलंबित ITR फाइल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 15 जनवरी किया गया। आज तक फाइल करने पर ₹5,000 की पेनाल्टी (₹5 लाख से कम आय वाले करदाताओं के लिए ₹1,000) पड़ेगी। हालांकि, अगर आज भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो 31 मार्च से पहले करने पर भी ₹10,000 पेनाल्टी पड़ जाएगी।
आखिरी तारीख के बाद आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए आयकर विभाग को अर्जी देनी होगी। अगर विभाग को लगता है कि फाइल न कर पाने की वजह वाजिब है, तो वह ₹10,000 की पेनाल्टी और 1% ब्याज के साथ दूसरा मौका दे सकता है। हालांकि, अगर टैक्स रिटर्न फाइल नहीं होता है तो आयकर कानून के सेक्शन 276 CC के तहत सजा भी हो सकती है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organisation, EPFO) की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive, ELI Scheme) का लाभ लेने के लिए अपने प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट के UAN को ऐक्टिवेट करने की आखिरी तारीख भी आज है। अपने अकाउंट को आधार और बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा और KYC (Know Your Customer) पूरा करना होगा।
UAN 12 अंकों का एक नंबर है जो कर्मचारियों को EPFO की सेवाएं ऑनलाइन लेने में मदद करता है। इसे ऐक्टिवेट करके डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जैसी सरकारी योजनाओं का सीधा और जल्द फायदा मिलता है। इसके अलावा कर्मचारी EPFO की डिजिटल सेवा, जैसे प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना, पासबुक देखना, विदड्रॉअल और अडवांस के लिए क्लेम दाखिल करना और क्लेम ट्रैक करना जैसी सेवाएं ले सकते हैं।
UAN को ऐक्टिवेट करने के लिए सदस्यों को EPFO के पोर्टल पर ‘ऐक्टिवेट UAN’ पर जाना होगा। इसके बाद UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करने पर OTP आएगा। वेरिफिकेशन के बाद ऑथराइजेशन PIN मिलेगा और फोन पर OTP आएगा। इन्हें एंटर करने पर पासवर्ड मिल जाएगा जिससे आप अपने EPFO अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं।
वस्तु एवं सेवा कर (Goods & Services Tax) व्यवस्था के तहत Quarterly Returns with Monthly Payment (QRMP) स्कीम में हर महीने कर भरते हुए हर तिमाही पर रिटर्न फाइल करने की सुविधा मिली है। हालांकि, इसके पोर्टल पर तकनीकी खराबी आने के कारण इससे जुड़े फॉर्म GSTR-1 को फाइल करने की तारीख 15 जनवरी कर दी गई है।
यह भी ध्यान दें कि फॉर्म GSTR-3B भरने की आखिरी तारीख भी नजदीक है। हर महीने रिटर्न फाइल करने वाले करदाताओं को इसे 22 जनवरी तक करना होगा और हर तिमाही पर करने वालों को 24-26 जनवरी के बीच।
लेखकों के बारे में
अगला लेख