return to news
  1. US Federal Reserve Rate Cut: US फेडरल बैंक ने ब्याज दर में की 25bps की कटौती, Wall Street क्रैश

मार्केट न्यूज़

US Federal Reserve Rate Cut: US फेडरल बैंक ने ब्याज दर में की 25bps की कटौती, Wall Street क्रैश

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 19, 2024, 08:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

US Federal Reserve Rate Cut: अमेरिकी केंद्रीय बैंक के रेट कट के फैसले के बाद देश के तीनों बड़े सूचकांक धड़ाम हो गए। इसी के साथ बड़ी कंपनियों के शेयर्स में भी भारी गिरावट देखी गई।

लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती

लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी ब्याज दरों में 0.25% या 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) कटौती कर दी। लगातार तीसरी बार ये कटौती करने के बाद अब केंद्रीय बैंक की ब्याज दरें 4.25%-4.50% के बीच पहुंच गई हैं। दो दिन तक चलने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी की बैठक के बाद यह फैसला किया गया।

फेडरल रिजर्व के चेयरपर्सन जेरोम पाओल का कहना है कि आगे ब्याज दरों में कटौती इस बात पर निर्भर करेगी कि बढ़ी हुई मुद्रास्फीति को कम करने में क्या सफलता हासिल की जाती है। ऐसे में इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि आने वाले डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के अंदर बड़े आर्थिक बदलाव किए जा सकते हैं।

इससे ऐसे संकेत भी मिलते हैं कि अगले साल बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती के आसार कम हैं। इसके चलते निवेशक सतर्क हो गए हैं और इसका असर बाजार में देखा गया जो बुधवार को टूट गए।

गिरे तीनों सूचकांक

फेडरल बैंक के ऐलान के बाद वॉल स्ट्रीट बुरी तरह धड़ाम हो गया। Dow Jones Industrial Average plunged (2.58%) और S&P 500 (2.95%) करीब 3% और Nasdaq Composite 3.56% पहुंच गए थे। टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट से लेकर ऐमजॉन और Nvidia जैसी बड़ी कंंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट देखी गई।

निवेशक सतर्क

बैंक के ऐलान के बाद बॉन्ड ईल्ड्स में जहां इजाफा हुआ है, वहीं निवेशकों में इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी हैं कि अगले साल ब्याज दरों में आखिर कितनी कटौती हो सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Dow और S&P में 5 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा % से गिरावट और Nasdaq में 24 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा % से गिरावट दर्ज की गई।

सेंट्रल बैंक ने सितंबर में फोरकास्ट किया था कि 2025 में 4 बार कटौती होगी लेकिन इस बार इसे घटाकर दो कर दिया है। फेड चेयर ने कहा है कि बैंक मुद्रास्फीति को देखेगा।

भारतीय बाजार पर असर

ग्लोबल मार्केट में आई इस ढलान का असर भारत में भी देखा जाने वाला है। इसके चलते गुरुवार को भारत में स्टॉक मार्केट धीमी रफ्तार के साथ खुलने की संभावना है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख