return to news
  1. Voler Car Listing: NSE SME पर सुस्ती के साथ उतरी कंपनी, ₹90 के इशू प्राइस पर ही लिस्ट, लगा 5% लोअर सर्किट

मार्केट न्यूज़

Voler Car Listing: NSE SME पर सुस्ती के साथ उतरी कंपनी, ₹90 के इशू प्राइस पर ही लिस्ट, लगा 5% लोअर सर्किट

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 10:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Voler Car Listing: ₹27 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में 30 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला पूरा कैपिटल कंपनी को मिलेगा और प्रमोटर्स के हिस्से में नहीं जाएगा।

 साल 2010 में बनी Voler Car मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रासंपोर्टेशन सेवाएं देती है।

साल 2010 में बनी Voler Car मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रासंपोर्टेशन सेवाएं देती है।

मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं देने वाली कंपनी Voler Car आज, बुधवार 19 फरवरी को स्टॉक मार्केट पर फ्लैट परफॉर्मेंस के साथ उतरी। कंपनी इशू प्राइस पर ही लिस्ट हुई और जल्द ही इस पर 5% लोअर सर्किट लग गया।

निवेशकों का रिस्पॉन्स

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के 2,68,22,400 शेयर्स के लिए बोली लगी थी। ₹27 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में 30 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला पूरा कैपिटल कंपनी को मिलेगा और प्रमोटर्स के हिस्से में नहीं जाएगा।

बुकिंग के मामले में सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक (Retail Individual Investors, RIIs) जिन्होंने 1,36,27,200 शेयर्स के लिए बोली लगाई। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors, NIIs) ने 79,92,000 और योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 52,03,200 शेयर्स के लिए बोली लगाई।

IPO डीटेल्स

Voler Car IPO के लिए प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 का तय किया गया है। इसमें निवेश को खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 1600 शेयर्स का एक लॉट साइज है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन को खुलने के पहले ऐकंर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹7.5 करोड़ जुटा लिए थे।

इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं GYR Capital Advisors Pvt. Ltd जबकि Kfin Technologies रजिस्ट्रार हैं।

क्या करती है कंपनी?

साल 2010 में बनी Voler Car मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रासंपोर्टेशन सेवाएं देती है। यह जीपीएस और थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग का इस्तेमाल कर सिक्यॉरिटी सुनिश्चित करती है। Voler Car के ऑपरेशन कोलकाता, मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, जयपुर और लुधियाना में हैं।

इसके फ्लीट में 2,500 से ज्यादा गाड़ियां आती हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर सेडान, SUV, बस और टेंपो ट्रैवलर भी शामिल हैं। ये क्लाइंट्स को घर से ऑफिस और घर लेकर जाती हैं। महिला कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर सिक्यॉरिटी भी दी जाती है ताकि अकेले ट्रैवल करना सुरक्षित हो सके।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख