return to news
  1. Vodafone Idea के शेयर 19% उछले, बैंक गारंटी हटने की खबरों का फायदा

मार्केट न्यूज़

Vodafone Idea के शेयर 19% उछले, बैंक गारंटी हटने की खबरों का फायदा

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 26, 2024, 13:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vodafone Idea ने अपनी वित्तीय चुनौतियों का जिक्र सरकार से किया था और बैंक गारंटी हटाने की गुजारिश की थी। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का प्रतिनिधि Cellular Operators Association of India (COAI) भी टेलिकॉम विभाग के पास पहुंचा था।

बैंकों से नया क्रेडिट मिलने की उम्मीद

बैंकों से नया क्रेडिट मिलने की उम्मीद

टेलिकॉम स्टॉक्स के लिए मंगलवार का दिन बंपर मुनाफे का रहा। दरअसल, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि केंद्रीय कैबिनेट ने साल 2022 के पहले खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर बैंक गारंटी हटाने को मंजूरी दे दी है। इसका बाद कंपनियों के शेयर्स तेज रफ्तार से ऊपर की ओर बढ़ते नजर आए।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया को इस फैसले से काफी राहत मिलेगी क्योंकि उसके ऊपर बैंक गारंटियों पर सरकार का ₹24,700 करोड़ बकाया चल रहा है। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मिलाकर ₹30,000 करोड़ बैंक गारंटी में बाकी हैं।

नए स्पेक्ट्रम पर हटाई थी गारंटी

इसके पहले साल 2021 में कैबिनेट के बदलावों में नए स्पेक्ट्रम की खरीद पर बैंक गारंटी हटाने का फैसला किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने स्पेक्ट्रम्स पर भी इस फैसले का विस्तार करने से सरकार टेलिकॉम सेक्टर पर बना दबाव कम करने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट्स के बाद NSE पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 18.79% की बढ़त के साथ ₹8.28/ शेयर पर पहुंच गए। BSE पर टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र 12% की उछाल के साथ ₹77.18/ शेयर पर पहुंचे थे। वहीं, महानगर टेलिफोन निगम के स्टॉक 5% की बढ़त के साथ ₹49.60/ शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

सरकार से की थी गुजारिश

वोडाफोन आइडिया ने अपनी वित्तीय चुनौतियों का जिक्र सरकार से किया था और बैंक गारंटी हटाने की गुजारिश की थी। कंपनी को विश्वास है कि ऐसा करने से उसे बैंकों से क्रेडिट लेने में आसानी हो जाएगी और वित्तीय संकट का सामना किया जा सकेगा।

बीते अगस्त प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का प्रतिनिधि Cellular Operators Association of India (COAI) भी टेलिकॉम विभाग के पास पहुंचा था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख