return to news
  1. Vedanta Demerger: 83% लेनदारों ने डीमर्जर को दी हरी झंडी, आज वेदांता के शेयर्स पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Vedanta Demerger: 83% लेनदारों ने डीमर्जर को दी हरी झंडी, आज वेदांता के शेयर्स पर रहेगी नजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 09:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vedanta Demerger: कंपनी का प्लान है कि अपने बिजनेस का डीमर्जर करके इसे डायवर्सिफाई किया जाए ताकि क्षमता का सही और पूरा इस्तेमाल हो सके।

डीमर्जर प्रस्ताव को अप्रूव करने के लिए 75% लेनदारों की रजामंदी की थी जरूरत।

डीमर्जर प्रस्ताव को अप्रूव करने के लिए 75% लेनदारों की रजामंदी की थी जरूरत।

अनिल अग्रवाल की कंपनी Vedanta अपने ढांचे में बदलाव का प्लान बना रही है। इसके लिए कंपनी ने डीमर्जर प्रस्ताव तैयार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रस्ताव को 83% लेनदारों की ओर से रजामंदी मिल गई है। इन खबरों के बीच आज स्टॉक मार्केट की निगाहें कंपनी के शेयर्स पर टिकी रहेंगी।

Vedanta का प्लान 5 अलग-अलग इकाइयों में बंटने का है। ये होंगे Vedanta Ltd, Vedanta Aluminium, Vedanta Oil & Gas, Vedanta Steel and Ferrous Materials और Vedanta Power, जो एक-दूसरे से स्वतंत्र होकर काम करेंगे।

इस प्रस्ताव को पारित होने के लिए 75% लेनदारों की हामी की जरूरत थी। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 83% पॉजिटिव जवाब मिल गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयरधारकों को Vedanta के हर एक शेयर के बदले हर नई कंपनी में एक शेयर मिलेगा।

क्या था डीमर्जर का प्लान?

डीमर्जर प्रस्ताव सितंबर, 2023 में लाया गया था। तब कंपनी को 6 हिस्सों में बांटने का प्लान था जिसमें Vedant Base Metal भी शामिल थी। हालांकि, बाद में दिसंबर 2024 में इसे मुख्य कंपनी के तहत ही रखने का फैसला किया गया।

इसके पहले जून, 2024 में कंपनी को सभी बड़े क्रेडिटर्स से डीमर्जर पर हरी झंडी मिल गई थी। पहले इसके खिलाफ चल रहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी पक्ष में आ गया था।

क्या है लक्ष्य?

कंपनी का प्लान है कि अपने बिजनेस का डीमर्जर करके इसे डायवर्सिफाई किया जाए ताकि क्षमता का सही और पूरा इस्तेमाल हो सके। इसका मानना है कि डीमर्जर के जरिए ऑपरेशन्स बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे और निवेश भी ज्यादा आएगा जिससे ग्रोथ को बल मिलेगा।

Vedanta एल्यूमीनियम, जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, तेल और गैस जैसे प्राकृतिक संसाधनों को खोजने, खनन और प्रोसेसिंग का काम करती है। इसके ऑपरेशन्स, भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, आयरलैंड, लाइबेरिया और संयुक्त अरब अमीरात में भी हैं।

फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड
मानकQ3 FY25Q3 FY24परिवर्तन
शुद्ध लाभ (कर के बाद)₹3,547 करोड़₹2,013 करोड़76.2%
आय₹39,795 करोड़₹36,320 करोड़9.5%
परिचालन से राजस्व₹38,526 करोड़₹34,968 करोड़10.18%

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख