मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 11:18 IST
सारांश
Tejas Cargo IPO Listing: तेजस कार्गो के शेयर ₹175 प्रति शेयर के भाव पर ओपन हुए, जो ₹168 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 4.17 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी।
शेयर सूची
Tejas Cargo IPO: मार्च 2021 में स्थापित तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है।
तेजस कार्गो के शेयर ₹175 प्रति शेयर के भाव पर ओपन हुए, जो ₹168 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 4.17 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी।
लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों के भीतर प्रॉफिट बुकिंग देखी गई। इस समय यह शेयर 168 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। तेजस कार्गो का मार्केट वैल्यूएशन ₹401 करोड़ रहा।
बोली के अंतिम दिन तक यह NSE SME आईपीओ कुल मिलाकर 1.22 गुना सब्सक्राइब हो सका। आईपीओ में 5.61 लाख से अधिक शेयरों के लिए एप्लिकेशन मिले, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 42.09 लाख थी।
तेजस कार्गो आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इस एनएसई एसएमई इश्यू में पूरी तरह से 63 लाख शेयरों के फ्रेश शेयर जारी किए गए। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया, जिसके तहत कम से कम ₹1,28,000 का निवेश करना था।
न्यू बेरी कैपिटल्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। तेजस कार्गो आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त ट्रेलर खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहता है।
मार्च 2021 में स्थापित तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड है। फरीदाबाद स्थित यह कंपनी पूरे भारत में सड़क मार्ग से सप्लाई चेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइड करती है, जो लॉजिस्टिक्स, स्टील, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और व्हाइट गुड्स सहित कई इंजस्ट्रीज को फुल ट्रक लोड (FTL) के तहत एक्सप्रेस रोड ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइड करती है।
चालू वित्त वर्ष (FY25) में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में कंपनी ने ₹252.6 करोड़ का रेवेन्यू और ₹8.74 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। FY24 में, कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष के ₹381.78 करोड़ के मुकाबले बढ़कर ₹419.32 करोड़ हो गया। तेजस कार्गो ने FY24 में ₹13.22 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि FY23 में यह ₹9.86 करोड़ था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख