return to news
  1. Tejas Cargo IPO Listing: 4% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग, इश्यू प्राइस पर वापस आया शेयर

मार्केट न्यूज़

Tejas Cargo IPO Listing: 4% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग, इश्यू प्राइस पर वापस आया शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 11:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tejas Cargo IPO Listing: तेजस कार्गो के शेयर ₹175 प्रति शेयर के भाव पर ओपन हुए, जो ₹168 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 4.17 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी।

शेयर सूची

Tejas Cargo IPO: मार्च 2021 में स्थापित तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है।

Tejas Cargo IPO: मार्च 2021 में स्थापित तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है।

Tejas Cargo IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी तेजस कार्गो के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग आज 24 फरवरी को हो गई है। कंपनी के शेयरों ने NSE SME प्लेटफॉर्म पर मजबूत शुरुआत की। इसके शेयर 4 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

तेजस कार्गो के शेयर ₹175 प्रति शेयर के भाव पर ओपन हुए, जो ₹168 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 4.17 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी।

Tejas Cargo में लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग

लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों के भीतर प्रॉफिट बुकिंग देखी गई। इस समय यह शेयर 168 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। तेजस कार्गो का मार्केट वैल्यूएशन ₹401 करोड़ रहा।

बोली के अंतिम दिन तक यह NSE SME आईपीओ कुल मिलाकर 1.22 गुना सब्सक्राइब हो सका। आईपीओ में 5.61 लाख से अधिक शेयरों के लिए एप्लिकेशन मिले, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 42.09 लाख थी।

Tejas Cargo India IPO के बारे में

तेजस कार्गो आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इस एनएसई एसएमई इश्यू में पूरी तरह से 63 लाख शेयरों के फ्रेश शेयर जारी किए गए। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया, जिसके तहत कम से कम ₹1,28,000 का निवेश करना था।

न्यू बेरी कैपिटल्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। तेजस कार्गो आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त ट्रेलर खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहता है।

Tejas Cargo India का बिजनेस

मार्च 2021 में स्थापित तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड है। फरीदाबाद स्थित यह कंपनी पूरे भारत में सड़क मार्ग से सप्लाई चेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइड करती है, जो लॉजिस्टिक्स, स्टील, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और व्हाइट गुड्स सहित कई इंजस्ट्रीज को फुल ट्रक लोड (FTL) के तहत एक्सप्रेस रोड ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइड करती है।

Tejas Cargo India का फाइनेंशियल

चालू वित्त वर्ष (FY25) में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में कंपनी ने ₹252.6 करोड़ का रेवेन्यू और ₹8.74 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। FY24 में, कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष के ₹381.78 करोड़ के मुकाबले बढ़कर ₹419.32 करोड़ हो गया। तेजस कार्गो ने FY24 में ₹13.22 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि FY23 में यह ₹9.86 करोड़ था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख