मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 12:19 IST
सारांश
Auto Stocks: रिपोर्ट्स के मुताबिक नई EV पॉलिसी में सरकार आयात के नियमों में ढील दे सकती है, जिससे विदेशी कंपनियों के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इससे इंडियन ऑटोमेकर्स के लिए कंपटीशन बढ़ जाएगा।
शेयर सूची
BSE ऑटो इंडेक्स 2.5 फीसदी या 1,195 अंक की गिरावट के साथ 48,219.52 के स्तर पर आ गया है।
टाटा मोटर्स के शेयर इस समय 1.67 फीसदी टूटकर 678.3 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, M&M के शेयर 5.36 फीसदी गिरकर 2,687.95 रुपये पर और हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 2.64 फीसदी लुढ़ककर 1,806 रुपये पर आ गए। TVS Motor Company के शेयर भी 3.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,328 रुपये पर आ गए।
दरअसल, द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक नई EV पॉलिसी में सरकार आयात के नियमों में ढील दे सकती है, जिससे विदेशी कंपनियों के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इससे इंडियन ऑटोमेकर्स के लिए कंपटीशन बढ़ जाएगा।
इसके अलावा, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भी भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। यह भी एक वजह है कि भारत की ऑटो कंपनियों के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार अपनी नई EV पॉलिसी में इंपोर्ट ड्यूटी कम कर सकती है, ताकि टेस्ला जैसी ग्लोबल कंपनियों को आकर्षित किया जा सके।
हालांकि, Geojit Financial का कहना है कि टेस्ला शायद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) से कीमत, डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विसेज के मामले में ज्यादा मुकाबला नहीं कर पाएगी।
सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अपने लेटेस्ट कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसे FY26 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में 1-2% की वृद्धि की उम्मीद है, जबकि पहले यह अनुमान 3-4% था।
SIAM ने कमजोर मांग, अफोर्डेबिलिटी संबंधी चिंताओं, एंट्री-लेवल कार सेल्स में गिरावट और महामारी के बाद ग्रोथ में कमी का हवाला देते हुए PV के लिए अपने बिक्री अनुमानों को कम कर दिया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख