return to news
  1. Swasth Foodtech India IPO Subscription: पहले दिन ही 2.25 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव

मार्केट न्यूज़

Swasth Foodtech India IPO Subscription: पहले दिन ही 2.25 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 17:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swasth Foodtech India IPO Subscription Status Day 1:के आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा पहले दिन तक 3.84 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 67 फीसदी भरा है।

Swasth Foodtech हाई-क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल की प्रोसेसिंग करती है।

Swasth Foodtech हाई-क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल की प्रोसेसिंग करती है।

Swasth Foodtech India के IPO को आज 20 फरवरी को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इसे अब तक 2.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

निवेशकों के पास इस आईपीओ में 24 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए ऑफर प्राइस 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 14.92 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह कंपनी हाई क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑयल तैयार करती है।

Swasth Foodtech India IPO में रिटेल निवेशकों दिखाई दिलचस्पी

Swasth Foodtech India के आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा पहले दिन तक 3.84 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 67 फीसदी भरा है।

इस आईपीओ के तहत 15.88 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। इसका लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

Swasth Foodtech India IPO के जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 25 फ़रवरी को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर 28 फरवरी को BSE SME प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट होने वाले हैं। इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Horizon Management Pvt.Ltd है जबकि Mas Services Ltd. रजिस्ट्रार हैं।

Swasth Foodtech कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

Swasth Foodtech का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल मौजूदा उत्पादन इकाइयों में पैकिंग लाइन स्थापित करने का है। कैपिटल के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से बाजार में कंपनी की उपस्थिति भी दर्ज होगी और ब्रांड इमेज को फायदा होने की उम्मीद है।

Swasth Foodtech का बिजनेस

Swasth Foodtech हाई-क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल की प्रोसेसिंग करती है। इसके अलग-अलग ग्रेड्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी के मुताबिक इसके राइस ब्रैन ऑइल में विटामिन ई, ऑरिजनॉल, अच्छे फैट होते हैं जो दिल की सेहत को मजबूती देते हैं।

पश्चिम बंगाल में स्थित इसकी फसिलटी में हर दिन 125 मेट्रिक टन उत्पाद प्रोसेस होता है और फैटी ऐसिड और मोम जैसे बाय-प्रॉडक्ट बनाए जाते हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान अपने ब्रांड के विस्तार का है। साथ ही थर्ड-पार्टी लेबल्स को भी सपॉर्ट किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि उसका गुणवत्ता पर ध्यान है जिससे उसकी मार्केट ग्रोथ सुनिश्चित होती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख