मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 06, 2024, 08:03 IST
सारांश
शुरुआती शेयर सेल में कुल 1.27 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ जिसमें से 1.74 गुना qualified institutional buyers (QIBs), 1.40 गुना गैर- संस्थागत निवेशकों और 94% खुदरा निवेशकों का सब्सक्रिप्शन हुआ।
1.27 गुना हुआ था सब्सक्रिप्शन
पथॉलजी और रेडियॉलजी के लिए वन-स्टॉप सलूशन देने वाली Suraksha Diagnostic के शेयर्स शुक्रवार 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होंगे। कंपनी का टारेगट IPO के जरिए ₹846.25 करोड़ कमाने का है।
सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के 1.34 करोड़ शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 1.70 करोड़ शेयर्स पर लगी थी। ICICI Securities Ltd, SBI Capital Markets Ltd, और Nuvama Wealth Management Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर और Kfin Technologies Ltd रजिस्ट्रार है।
Suraksha Diagnostic IPO 1.92 करोड़ शेयर्स का ऑफर-फॉर-सेल इशू है। इसलिए कंपनी को कोई कैपिटल नहीं मिलेगा बल्कि प्रमोटर्स के पास जाएगा। इसका प्राइस बैंड ₹420-₹441 तय किया गया है। लॉट साइज ₹14,994 की कीमत के 34 शेयर्स का है।
शुरुआती शेयर सेल में कुल 1.27 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ जिसमें से 1.74 गुना qualified institutional buyers (QIBs), 1.40 गुना गैर- संस्थागत निवेशकों और 94% खुदरा निवेशकों का सब्सक्रिप्शन हुआ।
कंपनी को ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में ₹254 करोड़ मिले। इनमें Troo Capital, Carnelian Bharat Amritkaal Fund, Integrated Core Strategies (Asia), Societe Generale, Tusk Investments, Aditya Birla Sunlife Mutual Fund (MF), Kotak MF, Bandhan MF, Mirae Asset MF, Quant MF और Nippon MF शामिल रहे।
FY25 के जून क्वार्टर में Suraksha Diagnostic का रेवेन्यू 61.85 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने Q1FY25 में 7.67 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जून क्वार्टर के अंत में कंपनी की नेट वर्थ 187.05 करोड़ रुपये थी।
फाइनेंशियल ईयर 2023 में 193.69 करोड़ रुपये के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2024 में रेवेन्यू 14 फीसदी से अधिक बढ़कर 222.26 करोड़ रुपये हो गया।
Suraksha Diagnostic के ऑपरेशनल नेटवर्क में एक सेंटल रिफरेंस लैब, 8 सैटलाइट लैब और 194 कस्टमर टचपॉइंट्स हैं, जिनमें 48 डायग्नोस्टिक सेंटर्स और 146 सैंपल कलेक्शन सेंटर हैं। ये सेंटर्स असम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, बिहार में हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख