return to news
  1. Trading Holiday List in India 2025: 1 जनवरी को खुला रहेगा स्टॉक मार्केट, चेक करें नए साल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Trading Holiday List in India 2025: 1 जनवरी को खुला रहेगा स्टॉक मार्केट, चेक करें नए साल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 30, 2024, 11:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Trading Holiday List in India 2025: नए साल में स्टॉक मार्केट वीकेंड्स के अलावा 14 दिन के लिए बंद रहेगा। अलग-अलग त्योहारों और इवेंट्स के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ट्रेडिंग की छुट्टी रहेगी। यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

वीकेंड्स के अलावा 2025 में 14 दिन बंद रहेंगे स्टॉक एक्सचेंज

वीकेंड्स के अलावा 2025 में 14 दिन बंद रहेंगे स्टॉक एक्सचेंज

Stock Market Holidays 2025: साल 2024 खत्म होने वाला है और नए साल में बिजनेस की तेज ग्रोथ की उम्मीद बाजार में सब करते हैं। ऐसे में इस पर चर्चा भी होना लाजमी है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आने वाले साल में किस दिन बंद रहने वाले हैं। यहां हम आपको बताते हैं 2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

नए साल में छुट्टियों का ट्रेंड

नए साल में पहली छुट्टी सीधे फरवरी में 26 तारीख को महाशिवरात्रि की होगी। यूं तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भी बाजार बंद रहता है लेकिन इस साल यह रविवार को पड़ने की वजह से अलग से इसकी छुट्टी नहीं मिलेगी। 2025 में सबसे ज्यादा छुट्टियां अप्रैल और अक्टूबर में पड़ रही हैं।

साल 2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

तारीखदिनछुट्टी
फरवरी 26, 2025बुधवारमहाशिवरात्रि
मार्च 14, 2025शुक्रवारहोली
मार्च 31, 2025मंगलवारईद-उल-फितर (रामादान ईद)
अप्रैल 10, 2025गुरुवारश्री महावीर जयंती
अप्रैल 14, 2025मंगलवारडॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
अप्रैल 18, 2025शुक्रवारगुड फ्राइडे
मई 01, 2025गुरुवारमहाराष्ट्र दिवस
अगस्त 15, 2025शुक्रवारस्वतंत्रता दिवस
अगस्त 27, 2025बुधवारगणेश चतुर्थी
अक्टूबर 02, 2025गुरुवारमहात्मा गांधी जयंती/ दशहरा
अक्टूबर 21, 2025मंगलवारदिवाली लक्ष्मी पूजन
अक्टूबर 22, 2025बुधवारदिवाली बलिप्रतिपदा
अक्टूबर 05, 2025बुधवारप्रकाश गुरुपूरब श्री गुरु नानक देव
दिसंबर 25, 2025गुरुवारक्रिसमस

1 जनवरी को बाजार खुला

यूं तो दुनियाभर के कई शेयर बाजार 1 जनवरी को बंद रहते हैं, भारत में NSE और BSE 1 जनवरी, 2025 को खुले रहेंगे। यहां ट्रेडिंग किसी सामान्य दिन की तरह चलेगी और ट्रेडर्स साल भर अच्छे व्यापार की उम्मीद के साथ नए साल में कदम रखेंगे।

शेयर बाजार पर IPO ऐक्टिविटी

साल की पहली तारीख को ना सिर्फ शेयर बाजार खुला रहेगा, बल्कि इस दिन IPO गतिविधियां भी तेज रहेंगी। SME IPO Leo Dry Fruits & Spices Trading Ltd बुधवार, 1 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस IPO पर नीलामी शुक्रवार 3 जनवरी, 2025 को बंद होगी। कंपनी के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार, 8 जनवरी 2025 को लिस्ट हो सकते हैं।

यही नहीं, 2 जनवरी, 2025 को SME IPO Anya Polytech & Fertilizers Ltd और 3 जनवरी को Citichem India Ltd भी मार्केट पर उतरेंगे।

नए साल से उम्मीदें

साल 2024 में कैपिटल मार्केट में अभी तक 91 मेनबोर्ड IPO लॉन्च हो चुके हैं। इनमें पब्लिक इन्वेस्टर्स से ₹1.59 लाख करोड़ कैपिटल भी जुटा लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में कम से कम 89 कंपनियां IPO लॉन्च करेंगी। इनसे करीब $1.5 ट्रिलियन कैपिटल आने की उम्मीद है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख