मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 10:18 IST
सारांश
Stock Market: आज मंगलवार को आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हो रही है। इस दौरान HDFC Bank, HCL Tech, Infosys, Bajaj Finance, TCS और Bajaj Finserv के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है। यहां बाजार में गिरावट के 5 कारण बताए गए हैं।
Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
आज मंगलवार को आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हो रही है। इस दौरान HDFC Bank, HCL Tech, Infosys, Bajaj Finance, TCS और Bajaj Finserv के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है। यहां बाजार में गिरावट के 5 कारण बताए गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसे उन्होंने अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस का नाम दिया है। टैरिफ लागू किए जाने से पहले मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ा है।
ट्रंप ने पहले ही कनाडा, मैक्सिको और चीन सहित प्रमुख ट्रेड पार्टनर्स पर टैरिफ लगा दिया है। इसके अलावा, ऑटोमोबाइल, स्टील, एल्युमीनियम, तांबा, फार्मा और सेमीकंडक्टर पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर विचार किया जा रहा है।
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) थोड़े समय की खरीदारी के बाद भारतीय इक्विटी में नेट सेलर बन गए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, FII ने शुक्रवार को 4,352.82 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जिससे घरेलू बाजारों पर दबाव बढ़ गया। हालांकि, पूरे मार्च महीने में FII ने 2,014.18 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है।
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.51 फीसदी उछलकर 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे भारत के इंपोर्ट बिल को लेकर चिंता बढ़ गई। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें आमतौर पर घरेलू बाजारों को नुकसान पहुंचाती हैं क्योंकि भारत तेल का एक प्रमुख आयातक है।
टैरिफ हाइक के बीच एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इससे अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ रही है। गोल्डमैन सैक्स ने ट्रंप के टैरिफ के बीच अमेरिका में मंदी की संभावना को 20 फीसदी के अपने पहले के अनुमान से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया। ब्रोकरेज ने यूरोपीय संघ में संभावित तकनीकी मंदी की भी चेतावनी दी, जो ग्लोबल इनवेस्टर सेंटीमेंट पर और अधिक असर डाल सकती है।
पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में मजबूत रैली देखी गई। पिछले 10 कारोबारी दिनों में निफ्टी 50 में करीब 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद आज मुनाफावसूली हो रही है। कम समय में वैल्यूएशन में तेज उछाल ने ट्रेडर्स को सतर्क कर दिया है, जिससे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख