मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 16:26 IST
सारांश
निफ्टी में HDFC Bank, Maruti Suzuki, Tech Mahindra, HCL Technologies और Tata Consumer के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, टॉप गेनर्स में Shriram Finance, NTPC, Adani Ports, M&M, Bharat Electronics के शेयर शामिल हैं
BSE SENSEX के 30 शेयरों की बात करें तो इसमें 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं।
हालांकि, इस गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी में HDFC Bank, Maruti Suzuki, Tech Mahindra, HCL Technologies और Tata Consumer के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, टॉप गेनर्स में Shriram Finance, NTPC, Adani Ports, M&M, Bharat Electronics के शेयर शामिल हैं। भारतीय रुपया गुरुवार को 28 पैसे बढ़कर 86.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 86.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 20 फरवरी को बढ़कर 404.85 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले कारोबारी दिन यानी 19 फरवरी को 401.78 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसका मतलब है कि निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और पीएसयू बैंक में 1-2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सबसे ज्यादा उछाल निफ्टी मेटल में दिखा और यह 1.96 फीसदी मजबूत हो गया। इसके अलावा, निफ्टी PSU बैंक 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ। इसके अलावा, निफ्टी बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक फीसदी से कम की गिरावट के साथ बंद हुए।
BSE SENSEX के 30 शेयरों की बात करें तो इसमें 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। वहीं, 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टॉप गेनर्स में NTPC, अदाणी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) शामिल हैं। इसके अलावा, HDFC Bank, Maruti Suzuki India और Tech Mahindra टॉप लूजर रहे।
BSE पर आज कुल 4053 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2675 शेयरों में बढ़त देखी गई। इसके अलावा, 1268 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 110 शेयर ऐसे रहे, जिनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज 56 शेयरों ने अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया, जबकि 155 शेयर अपने 52-वीक लो पर आ गए। इसके अलावा, 303 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 217 शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख