return to news
  1. Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मेटल-रियल्टी में खरीदारी, IT-फार्मा शेयर लुढ़के

मार्केट न्यूज़

Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मेटल-रियल्टी में खरीदारी, IT-फार्मा शेयर लुढ़के

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 16:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑटो, सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। इसके बाद निवेशकों ने आज सतर्क रुख अपनाया। अब निवेशकों की नजर आज रात जारी होने वाले FOMC मीटिंग मिनट्स पर होगी।

Stock Market Today: शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Stock Market Today: शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Stock Market Today: शेयर बाजार आज 19 फरवरी को सपाट बंद हुआ है। आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स की बात करें तो यह 28.21 अंक या 0.04 फीसदी टूटकर 75,939.18 के लेवल पर बंद हुआ।

इसके अलावा, निफ्टी 50 में 12.40 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट आई और यह 22,932.90 पर आ गया। BSE मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

Donald trump की धमकी से निवेशक सतर्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑटो, सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। इसके बाद निवेशकों ने आज सतर्क रुख अपनाया। अब निवेशकों की नजर आज रात जारी होने वाले FOMC मीटिंग मिनट्स पर होगी।

निफ्टी पर टॉप लूजर्स में डॉ रेड्डीज लैब्स, TCS, HUL, इंफोसिस, अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल रहे। इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को, L&T, एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी देखी गई।

Nifty रियल्टी और मेटल शेयर चमके

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.16 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.67 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल और निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, निफ्टी FMCG, निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।

BSE पर 55 शेयरों ने छू लिया 52-वीक हाई

BSE पर आज कुल 4074 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 2810 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 1147 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा, 117 शेयर ऐसे रहे, जिसके प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आज कुल 12 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 4 शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिला है। इसके अलावा, BSE पर 55 शेयरों ने आज अपने 52-वीक हाई को छू लिया, जबकि 387 शेयर 52-वीक लो तक लुढ़क गए।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख