मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 16:38 IST
सारांश
Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑटो, सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। इसके बाद निवेशकों ने आज सतर्क रुख अपनाया। अब निवेशकों की नजर आज रात जारी होने वाले FOMC मीटिंग मिनट्स पर होगी।
Stock Market Today: शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है।
इसके अलावा, निफ्टी 50 में 12.40 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट आई और यह 22,932.90 पर आ गया। BSE मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑटो, सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। इसके बाद निवेशकों ने आज सतर्क रुख अपनाया। अब निवेशकों की नजर आज रात जारी होने वाले FOMC मीटिंग मिनट्स पर होगी।
निफ्टी पर टॉप लूजर्स में डॉ रेड्डीज लैब्स, TCS, HUL, इंफोसिस, अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल रहे। इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को, L&T, एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी देखी गई।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.16 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.67 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल और निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, निफ्टी FMCG, निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।
BSE पर आज कुल 4074 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 2810 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 1147 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा, 117 शेयर ऐसे रहे, जिसके प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज कुल 12 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 4 शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिला है। इसके अलावा, BSE पर 55 शेयरों ने आज अपने 52-वीक हाई को छू लिया, जबकि 387 शेयर 52-वीक लो तक लुढ़क गए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख