मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 23, 2024, 16:24 IST
सारांश
ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय बाजार शनिवार को बजट के ऐलान के लिए खुलेंगे। ऐसे ही 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 में हुआ था।
NSE, BSE पर सामान्य तरीके से चलेगा कारोबार
साल 2025 में 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। पूरे देश के साथ-साथ भारती स्टॉक मार्केट की निगाहें भी वित्त मंत्री के ऐलान पर होंगी। इसी के मद्देनजर देश के स्टॉक एक्सचेंज भी खुले रहेंगे ताकि निवेशक फौरन बजट की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया दे सकें।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। सर्कुलर जारी करके दोनों ने बताया है कि शनिवार, 1 फरवरी को स्टैंडर्ड मार्केट समय के हिसाब से ही ट्रेडिंग जारी रहेगी। बजट में किए गए ऐलान और वादों का हर सेक्टर और कंपनी के ऊपर असर पड़ता है। इसलिए निवेशकों के रुख को ट्रैक करना बेहद अहम हो जाता है।
NSE ने कहा है कि केंद्रीय बजट पेश होने पर एक्सचेंज शनिवार को लाइव ट्रेडिंग सत्र करेगा। यह बाजार के स्टैंडर्ड समय के मुताबिक ही होगा। वहीं, BSE ने भी ऐसा ही सर्कुलर जारी कियी है।
एक्सचेंज पर सभी कारोबार आम दिनों की तरह ही होगा। सुबह 9 बजे से 9:08 बजे तक प्री-ओपन सत्र होगा और 9:15 से 3:30 तक सामान्य ट्रेडिंग चलेगी। इनके अलावा ब्लॉक डील सेशन 1 सुबह 8:45 से 9 बजे तक और एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन IPOs और रीलिस्ट हुई सिक्यॉरिटीज के लिए सुबह 9 बजे से 9:45 तक चलेगा।
हालांकि, सेटलमेंट छुट्टी होने के कारण “T0” सेशन नहीं होगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय बाजार शनिवार को बजट के ऐलान के लिए खुलेंगे। ऐसे ही 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 में हुआ था।
साल 2025 में छुट्टियों की बात करें तो शनिवार और रविवार हटाकर साल में 14 दिन त्योहारों और दूसरे खास मौकों पर छुट्टियां होंगी। साल के पहले दिन शेयर बाजार खुला रहेगा और सामान्य दिनों की तरह ही ट्रेडिंग चलेगी। नए साल की पहली छुट्टी सीधे 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के त्योहार पर पड़ेगी।
इसके पहले 26 जनवरी को भी बाजार बंद रहता है लेकिन इस दिन रविवार पड़ने के कारण यह छुट्टी अलग से नहीं मिलेगी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख