return to news
  1. Dr Agarwal's Healthcare की सुस्त लिस्टिंग, NSE पर इशू प्राइस, BSE पर डिस्काउंट के साथ उतरी कंपनी

मार्केट न्यूज़

Dr Agarwal's Healthcare की सुस्त लिस्टिंग, NSE पर इशू प्राइस, BSE पर डिस्काउंट के साथ उतरी कंपनी

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 04, 2025, 12:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dr. Agarwal's Healthcare: FY24 में सर्जरी के जरिए कंपनी को आमदनी का 64.20% हासिल हुआ था जबकि 12.83% ऑप्टिकल उत्पादों, कॉन्टैक्ट लेंस की सेल से मिली थी।

सब्सक्रिप्शन के दौरान भी नहीं दिखा निवेशकों का इंटरेस्ट

सब्सक्रिप्शन के दौरान भी नहीं दिखा निवेशकों का इंटरेस्ट

हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर Dr Agarwal's Healthcare की स्टॉक मार्केट पर बेहद सुस्त एंट्री हुई है। मंगलवार 4 फरवरी को कंपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बिना किसी मुनाफे के उतरे। NSE पर जहां कंपनी के शेयर्स ₹402 के इशू प्राइस पर लिस्ट हुए, वहीं BSE पर इन्हें 1.27% का डिस्काउंट झेलना पड़ा और ₹396.90 पर लिस्ट हुए।

कंपनी का आईपीओ 29 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 31 जनवरी तक बोली लगी थी। इस पर सब्सक्रिप्शन भी खास देखने को नहीं मिला था। ऑफर किए गए 5,35,26,172 शेयर्स के बदले 8,32,18,380 शेयर्स पर बोली लगी यानी सिर्फ 1.55 गुना।

इसमें सबसे ज्यादा बोली 4.64 गुना, योग्य-संस्थागत खरीददारों ने लगाई। उन्होंने ऑफर किए गए 1,45,19,200 शेयर्स के बदले 6,73,61,280 शेयर्स पर बोली लगाई। हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए गए शेयर्स में से सिर्फ 40% और खुदरा निवेशकों ने 41% पर ही बुकिंग की। इसी तरह कर्मचारियों ने भी 27% हिस्से पर ही बोली लगाई।

IPO डीटेल्स

₹3,027.26 करोड़ के आईपीओ में ₹300 करोड़ के नए शेयर्स और ₹2,727.26 करोड़ ऑफर-फॉर-सेल पर थे। OFS वाले हिस्से से आने वाला कैपिटल कंपनी के प्रमोटर्स को मिलेगा जबकि नए शेयर्स का कैपिटल कंपनी के काम आएगा।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹382-₹402 प्रति शेयर का तय किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 35 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹14,070 है।

क्या करती है कंपनी?

कंपनी रीफ्रैक्टिव, मोतियाबिंद और दूसरी सर्जरी, नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक से जुड़ी सेवाएं और उत्पाद उपलब्ध कराती है। कंपनी की अलग-अलग फसिलटीज में 737 डॉक्टर्स हैं। FY24 में कंपनी ने 21 लाख मरीजों का इलाज किया था और 220,523 सर्जरी की थीं।

FY24 में सर्जरी के जरिए कंपनी को आमदनी का 64.20% हासिल हुआ था जबकि 12.83% ऑप्टिकल उत्पादों, कॉन्टैक्ट लेंस की सेल से मिली थी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख