return to news
  1. Railway Stock: IRFC के शेयर्स 3% उछले, भारतीय रेलवे को अक्षय ऊर्जा सप्लाई पर की है REMC से डील

मार्केट न्यूज़

Railway Stock: IRFC के शेयर्स 3% उछले, भारतीय रेलवे को अक्षय ऊर्जा सप्लाई पर की है REMC से डील

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 03, 2025, 13:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Railway Stocks: भारतीय रेलवे को अक्षय ऊर्जा पहुंचाने के लिए IRFC ने REMC के साथ समझौता ज्ञापन पर साइन किया है। इसके जरिए 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की जाएगी।

शेयर सूची

रेलवे की जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा पर निर्भरता कम करने की ओर कदम

रेलवे की जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा पर निर्भरता कम करने की ओर कदम

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिं. (Indian Railway Finance Corp. Limited, IRFC) के शेयर्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 3% से ज्यादा बढ़त हासिल करते हुए दिखे। कंपनी ने रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी (Railway Energy Management Company, REMC) के साथ अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट फाइनेंस करने के लिए एक डील पर साइन किए हैं।

REM भी एक पब्लिक सेक्टर यूनिट है और रेल मंत्रालय और RITES (रेल इंडिया टेक्निकल ऐंड इकनॉमिक सर्विसेज) का एक जॉइंट वेंचर है। यह भारतीय रेलवे के लिए ऊर्जा खरीदने का काम करती है।

क्या है प्लान?

IRFC ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी थी कि उसने REMC के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया है। कंपनी भारतीय रेलवे को सप्लाई करने के लिए REMC के साथ मिलकर अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स पर काम करेगी।

इसके अलावा भारतीय रेलवे और दूसरी इकाइयों से जुड़े जॉइंट वेंचर्स के तहत आने वाले थर्मल, न्यूक्लियर और अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स पर भी काम किया जाएगा। समझौता ज्ञापन के तहत REMC ऊर्जा क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स लगाने के लिए नीलामी की प्रक्रिया कराने जैसे मामलों पर अपनी सेवा देगा ताकि किफायती परंपरागत या अक्षय ऊर्जा रेलवे के लिए हासिल की जा सके।

IRFC क्या करेगा?

IRFC प्रॉजेक्ट अप्रेजल और फंड जुटाने की क्षमता को बढ़ाने का काम करेगा। IRFC अलग-अलग स्रोतों से कम रेट पर फंड जुटाता है। यह टैक्स-सहित और टैक्स रहित बॉन्ड, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से टर्म लोन, कमर्शल पेपर, बाहरी वाणिज्यिक उधार और ऐसेट सिक्यॉरिटाइजेशन के जरिए ऐसा करता है।

मजबूत क्रेडिट रेटिंग के चलते इसे कम कीमत पर फंड मिल जाते हैं। 31 मार्च, 2023 तक कंपनी ने ₹1,84,531 करोड़ फंड जुटा लिए थे, जिसमें से ₹1,59,041 करोड़ टर्म लोन और ₹71,738 करोड़ बाहरी उधार से आया था।

क्या है लक्ष्य?

रिलीज में जानकारी दी गई है कि समझौता ज्ञापन IRFC और REMC के बीच सहयोग की नींव रखता है जाकि भारतीय रेलवे के जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने और 2030 तक कार्बन उत्सर्जन नेट जीरो करने के लक्ष्यों को आगे ले जाया जा सके।

बाजार पर असर

इस ऐलान के बाद IRFC के शेयर की कीमतें शुक्रवार सुबह के कोराबार के दौरान 3.1% तक उछल गईं और ₹156.8 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। दोपहर 12:45 बजे ये 1.29% ऊपर ₹154 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

कैसी रही है माली हालत?

पिछले एक साल में IRFC के शेयर करीब 54% ऊपर जा चुके हैं। इसे 29 नवंबर को फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन्स सेग्मेंट में जोड़ दिया गया था। इसके बाद से इसकी कीमतें स्थिर ही रही हैं। इस PSU की स्थापना दिसंबर, 1986 में की गई थी।

विवरणFY22FY23
कुल आय (₹ करोड़)20,298.2723,891.27
कुल व्यय (₹ करोड़)44,399.8749,450.6
टैक्स से पहले लाभ (₹ करोड़)6,090.156,337.01
शुद्ध लाभ (₹ करोड़)6,089.846,337.01
प्रति शेयर आय₹4.66  ₹4.85 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख