मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 04, 2024, 12:40 IST
सारांश
Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार को ऊपर की और बढ़े। BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 190.47 अंक चढ़कर 81,036.22 अंक जबकि NSE निफ्टी 48.1 अंक की बढ़त के साथ 24,505.25 अंक पर रहा।
शेयर सूची
रिलायंस को फायदा
शेयर बाजार बुधवार को सुबह अच्छी रफ्तार के साथ खुला। विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) की आवक से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों SENSEX और NIFTY में तेजी आई। BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 190.47 अंक चढ़कर 81,036.22 अंक जबकि NSE निफ्टी 48.1 अंक की बढ़त के साथ 24,505.25 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से NTPC, Tech Mahindra, ITC, Tata Consultancy Services, HCL Technologies, Infosys, Larson & Tubro, Bajaj Finserv, Bajaj Finance और HDFC Bank के शेयर्स में सबसे अधिक तेजी आई। Bharti Airtel, Reliance Industries, Adani Ports और Tata Motors के शेयर घाटे में रहे।
NIFTY50 इंडेक्स पर भी HDFC Life, SBI Life, NTPC, Tech Mahindra, BEL को फायदा हुआ जबकि Bharti Airtel, Cipla, RIL, Adani Enterprises और Dr Reddy’s घाटे में रहे। इसके अलावा BSE पर Swiggy के शेयर्स 3% ज्यादा ₹517.35/ शेयर पर पहुंच गए। एक दिन पहले ही कंपनी ने दूसरी तिमाही में फायदा रिपोर्ट किया था।
एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में Swiggy के लिए ऐलान किया था कि उसके बोर्ड ने Scootsy Logistics में ₹1,600 करोड़ के इक्विटी शेयर्स में निवेश के लिए अप्रूवल दिया था।
बुधवार को भी Reliance Power के शेयर्स 5% अपर सर्किट लिमिट पर पहुंच गए। सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बताया कि उसने Reliance Power को रोकने के नोटिस को वापस ले लिया है। इसके बाद अनिल अंबानी की कंपनी भविष्य में टेंडर्स में भाग ले सकेगी।
BSE MidCap सूचकांक 249 अंकों से ऊपर 47,231.01 और BSE SmallCap सूचकांक 401 अंकों से ऊपर 56,638.72 पर पहुंच गया। BSE पर IT स्टॉक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का Nikkei और चीन का शंघाई Composite नुकसान में रहे जबकि हॉन्ग- कॉन्ग का Hang-Seng फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए।
अंतरराष्ट्रीय मानक Brent Crude 0.05% चढ़कर $73.66/ बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,664.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख