return to news
  1. Senores Pharmaceuticals IPO Listing: NSE पर 53.45% प्रीमियम के साथ उतरी कंपनी, ₹600 पर लिस्ट हुए शेयर

मार्केट न्यूज़

Senores Pharmaceuticals IPO Listing: NSE पर 53.45% प्रीमियम के साथ उतरी कंपनी, ₹600 पर लिस्ट हुए शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 30, 2024, 09:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Senores Pharmaceuticals IPO Listing: ₹582.11 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में ₹500 करोड़ के 1.28 करोड़ नए शेयर्स और ₹82.11 करोड़ के 21 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹372-₹391/शेयर का रखा गया है।

अमेरिका, कनाडा जैसे बाजारों में फार्मा प्रॉडक्ट सप्लाई करती है कंपनी

अमेरिका, कनाडा जैसे बाजारों में फार्मा प्रॉडक्ट सप्लाई करती है कंपनी

अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों के लिए फार्मासूटिकल प्रॉडक्ट्स बनाने वाली Senores Pharmaceuticals Ltd ने सोमवार, 30 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अच्छी रफ्तार के साथ शुरुआत की। इसके शेयर इशू प्राइस पर 53.45% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इनकी कीमत ₹600 रही जबकि इशू प्राइस ₹391 का था।

कंपनी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था और इसके शेयर्स पर 93.41 गुना बोली लगी थी।

प्राइस बैंड, लॉट साइज

₹582.11 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में ₹500 करोड़ के 1.28 करोड़ नए शेयर्स और ₹82.11 करोड़ के 21 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹372-₹391/शेयर का रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 38 शेयर्स के एक लॉट का तय किया गया है जिनकी कुल कीमत₹14,136 की है।

इस IPO में 85.34 लाख शेयर ऑफर पर थे जबकि बोली 79.72 करोड़ शेयर्स के लिए लगी थी। Equirus Capital Pvt. Ltd, Ambit Pvt. Ltd और Nuvama Wealth Management Ltd इसके लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि Link Intime India ऑफिशल रजिस्ट्रार।

क्या करेगी कैपिटल का?

कंपनी इस IPO के जरिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग फसिलटी बनाना चाहती है। यह अपनी सब्सिडियरी Havix में ₹107 करोड़ का निवेश करेगी और अटलांटा में स्टराइल इंजेक्शन की फसिलटी लगाएगी ताकि उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जा सके।

इससे आने वाले कैपिटल से यह अपने और Havix के पुराने कर्ज भी चुकाएगी। कैपिटल का एक हिस्सा अधिग्रहण और कंपनी के विस्तार पर लगाया जाएगा। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को भी इससे पूरा किया जाएगा।

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह इशू 20 दिसंबर को खुला था और 24 दिसंबर को बंद हो गया था। शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस 26 दिसंबर को फाइनल कर दिया गया था और अब इसके शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए तैयार हैं।

कैसी है माली हालत?

वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 के बीच कंपनी की ऑपरेशन्स से आमदनी 289.09% CAGR के साथ बढ़ी है। इस दौरान नेट प्रॉफिट 474.5% बढ़ा है। साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय फार्मासूटिकल बाजार में कंपनी का वैल्युएशन $1,635 बिलियन का था और इसके साल 2028 तक $2,251 बिलियन पर पहुंचने का प्रोजेक्शन है।

वित्तीय रिपोर्ट-कार्ड
विवरणFY22FY23FY24Q1FY25
रेवेन्यू (₹ cr)14.1735.34214.52181.02
नेट प्रॉफिट (₹ cr)0.998.44 32.71  23.94 

क्या हैं मजबूत सिरे?

क्योंकि कंपनी का फोकस स्पेशलटी और कॉम्प्लेक्स प्रॉडक्ट्स बनाने पर है जिसके बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं है, इसके उत्पादों के दाम स्थिर रहते हैं और कंपनी को ज्यादा मुनाफा देते हैं। इससे बाजार पर इसकी पकड़ बनी रहती है। वहीं, रिसर्च और डिवेलपमेंट की मदद से यह भारत और अमेरिका में बेहतर परफॉर्म कर पाती है।

क्या है कमजोर कड़ी?

इसका ज्यादातर बाजार अमेरिका, कनाडा और यूके में है और इन बाजारों में गिरावट या बदलाव आने से कंपनी के बिजनेस पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। वहीं, इसके टॉप 10 कस्टमर से FY24 में 78.12% आमदनी आई थी। यानी इनमें बदलाव होने पर भी कंपनी को घाटा हो सकता है। इसके अलावा कंपनी, इसकी सब्सिडियरी, डायरेक्टर और प्रमोटर्स कानूनी विवादों में भी घिरे हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख