मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 18, 2025, 17:31 IST
सारांश
Royalarc Electrodes IPO Allotment: आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.15 गुना और QIB का हिस्सा 1.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा, NII पोर्शन में कोई निवेश नहीं आया है।
Royalarc Electrodes IPO: यह पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।
इस आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.15 गुना और QIB का हिस्सा 1.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा, NII पोर्शन में कोई निवेश नहीं आया है। रॉयलआर्क इलेक्ट्रोड्स का इरादा 36 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
सब्सक्रिप्शन के बाद अब सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 19 फरवरी को होने की उम्मीद है। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 21 फरवरी तय की गई है।
अगर आपने इस आईपीओ में अप्लाई किया है, तो आप आसानी से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
इस आईपीओ में 21.60 करोड़ रुपये के 18 लाख शेयरों का नया इश्यू और 14.4 करोड़ रुपये के 12 लाख शेयरों का OFS शामिल है। आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 है। रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹1,36,800 का निवेश करना था।
कंपनी ने फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को रॉयलआर्क इलेक्ट्रोड्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है जबकि श्रेनी शेयर्स लिमिटेड इसका मार्केट मेकर है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख