मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 03, 2025, 13:49 IST
सारांश
RITES रेल मंत्रालय के तहत आने वाली नवरत्न कंपनी है। यह ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़ी हुई टेक्नॉलजी से जुड़े प्रॉजेक्ट देखती है।
शेयर सूची
कंपनी की सब्सिडियरी REMC ने भी किया है IRFC के साथ समझौता
रेल इंडिया टेक्निकल ऐंड इकनॉमिक सर्विसेज (RITES) के शेयर्स शुक्रवार को 4% से ज्यादा उछल गए। भारतीय रेलवे के अंदर आने वाली कंपनी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के साथ एक डील साइन की है। इसके ऐलान के बाद कंपनी के शेयर्स में बढ़त देखी गई है।
इस नवरत्न कंपनी ने SAIl के साथ ₹69.78 करोड़ के ऑर्डर की डील की है। इसमें तीन साल के दौरान 43 WDS6 लोकोमोटिव्स को रिपेयर किया जाएगा। कंपनी के शेयर्स शुक्रवार 1:26 बजे 0.68% ऊपर ₹294.90 के भाव से ट्रेड कर रहे थे।
साल 1974 में स्थापित हुई कंपनी भारतीय रेलवे के लिए इंजिनियरिंग और कंसल्टंसी का काम करती है। यह ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़ी हुई टेक्नॉलजी से जुड़े प्रॉजेक्ट देखती है। यह देश की टॉप 500 लिस्टेड कंपनियों में से एक है और ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है।
पिछले तीन साल में इसके शेयर्स की कीमतों में कम से कम 140% का इजाफा हुआ है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹14,187 के पार जा चुका है।
RITES की सब्सिडियरी REMC (रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी) ने भी IRFC (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लि.) के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है। भारतीय रेलवे को अक्षय ऊर्जा पहुंचाने के लिए यह डील की गई है। इस ऐलान के बाद IRFC के शेयर्स भी शुक्रवार को 4% उछल गए।
समझौता ज्ञापन के तहत REMC ऊर्जा क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स लगाने के लिए नीलामी की प्रक्रिया कराने जैसे मामलों पर अपनी सेवा देगा ताकि किफायती परंपरागत या अक्षय ऊर्जा रेलवे के लिए हासिल की जा सके। वहीं, फंड जुटाने का काम IRFC का होगा। ‘
REMC और IRFC के बीच समझौता भारतीय रेलवे के साल 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन करने के लक्ष्य को पूरा करने की ओर एक कदम है। इसके जरिए जीवाश्म ईंधन पर आधारित ऊर्जा पर रेलवे की निर्भरता को कम करने की कोशिश की जाएगी।
इस ऐलान के बाद IRFC के शेयर की कीमतें शुक्रवार सुबह के कोराबार के दौरान 3.1% तक उछल गईं और ₹156.8 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। दोपहर 12:45 बजे ये 1.29% ऊपर ₹154 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख