मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 18, 2025, 18:09 IST
सारांश
Quality Power IPO: 21 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकती है कंपनी। ₹858 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹401-₹425 तय किया गया है।
हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सलूशन्स देती है Quality Power Electrical Equipments।
हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सलूशन्स देने वाली कंपनी Quality Power Electrical Equipments के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) का आज, मंगलवार 18 फरवरी, आखिरी दिन है। शेयर्स का अलॉटमेंट बुधवार, 19 फरवरी को फाइनल हो जाएगा। स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग 21 फरवरी को हो सकती है।
इस मेनबोर्ड इशू के लिए बोली शुक्रवार 14 फरवरी से लगनी शुरू हुई थी। पब्लिक सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले कंपनी ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में ₹386.41 करोड़ कैपिटल जुटा लिया था। इस इशू के लिए Pantomath Capital Advisors बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि रजिस्ट्रार Link Intime India है।
मंगलवार शाम 6 बजे तक 0.79 गुना सब्सक्रिप्शन आ गया है। ऑफर किए गए 1,11,12,530 शेयर्स के बदले 87,51,964 शेयर्स पर बोली आ चुकी है। इसमें सबसे आगे रहे हैं गैर-संस्थागत निवेशक (Non-Institutional Investors) जिन्होंने 1.11 गुना बुकिंग की है। यहां 30,30,690 शेयर्स रिजर्व किए गए थे जबकि 33,65,258 शेयर्स के लिए बोली लग चुकी है।
वहीं, खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने 0.68 गुना बुकिंग की है। इस सेक्शन में रिजर्व किए गए 20,20,460 शेयर्स के बदले 13,74,880 शेयर्स के लिए बोली लगी है जबकि योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers) ने 0.66 गुना बोली लगाई है। यहां 60,61,380 शेयर्स रिजर्व किए थे जबकि बोली 40,11,826 शेयर्स के लिए लगी है।
Quality Power IPO के लिए प्राइस बैंड ₹401-₹425 तय किया गया है। ₹858 करोड़ के इस आईपीओ में निवेश के लिए न्यूनतम सीमा 26 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹10,426 है। इसमें 0.53 करोड़ नए शेयर्स और 1.59 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। OFS वाले हिस्से से आने वाला कैपिटल कंपनी को नहीं मिलेगा, प्रमोटर्स के पास जाएगा।
Quality Power Electrical Equipments Ltd एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नॉलजी पर काम करती है। यह हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सलूशन्स देती है। इनमें पावर जनरेशन इक्विपमेंट, ट्रांसमिशन और अक्षय ऊर्जा इंटिग्रेशन शामिल हैं। रिसर्च लैब के साथ-साथ कंपनी की दो उत्पादन इकाइयां भारत में हैं। दुनियाभर में इसके 210 ग्लोबल ग्राहक हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार से 75.72% आमदनी आती है।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से 52% का इस्तेमाल Mehru Electrical and Mechanical Engineers Pvt Ltd के अधिग्रहण में किया जाएगा। इसके अलावा 12.10% कैपिटल खर्चों पर लगाया जाएगा जिसके तहत प्लांट्स और मशीनरी सेट अप किए जाएगें। कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी और ब्रांड की ग्रोत और मार्केटिंग का काम होगा।
मानक | मूल्य |
---|---|
राजस्व वृद्धि दर (CAGR) | 28.3% (FY22-FY24) |
निर्यात राजस्व का योगदान | 80.7% (FY24) |
इक्विटी पर रिटर्न (ROE) | 29.2% |
पूंजी रोजगार पर रिटर्न (ROCE) | 19.2% |
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख