return to news
  1. Inventurus Knowledge Solutions IPO: सब्सक्रिप्शन को खुलने से पहले जान लें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Inventurus Knowledge Solutions IPO: सब्सक्रिप्शन को खुलने से पहले जान लें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 12, 2024, 09:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Inventurus Knowledge Solutions टेक्नॉलजी बेस्ड हेल्थकेयर सलूशन प्रोवाइडर कंपनी है। साल 2006 में बनी कंपनी अमेरिका के हेल्थकेयर संगठनों की वित्तीय, क्लिनिकल और ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करती है।

अमेरिकी हेल्थकेयर संगठनों को टेक्नॉलजी बेस्ड सर्विसेज देती है कंपनी

अमेरिकी हेल्थकेयर संगठनों को टेक्नॉलजी बेस्ड सर्विसेज देती है कंपनी

Inventurus Knowledge Solutions Ltd की initial public offering (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर, गुरुवार को खुल रही है। कंपनी को स्वर्गीय निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नि रेखा झुनझुनवाला ने सपॉर्ट किया है। IPO 16 दिसंबर तक खुला रहेगा। यह पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है।

कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड ₹1,265-₹1,329 का तय किया है। खुदरा निवेशकों की ऐप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 11 शेयर्स का है जिनकी कुल कीमत ₹14,619 है। कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक ऑफरिंग के जरिए ₹2,497.92 करोड़ जुटाने का है।

इसमें 1.88 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं, यानी कंपनी को इससे आया कैपिटल नहीं मिलेगा बल्कि प्रमोटर्स के पास जाएगा।

Inventurus Knowledge Solutions Ltd ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में ₹1,120.18 करोड़ कैपिटल जुटा लिया। 61 इन्वेस्टर्स से ₹1,329/इक्विटी शेयर्स की कीमत पर निवेश आया। इसमें Fidelity Funds, Government Pension Fund Global, HDFC Mutual Fund, Abu Dhabi Investment Authority, Prudential Hong Kong Ltd, Axis Mutual Fund, WF Asian Reconnaissance Fund, Mirae Asset और HSBC Global शामिल रहे।

IPO का स्टेटस 17 दिसंबर को फाइनल होगा जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट 18 दिसंबर को होंगे। इसी दिन रीफंड भी जारी कर दिया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर्स 19 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Inventurus Knowledge Solutions टेक्नॉलजी बेस्ड हेल्थकेयर सलूशन प्रोवाइडर कंपनी है। साल 2006 में बनी कंपनी अमेरिका के हेल्थकेयर संगठनों की वित्तीय, क्लिनिकल और ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करती है। फिलहाल यह अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में सेवाएं दे रही है।

कंपनी आउट-पेशेंट, इन-पेशेंट केयर संगठनों के लिए पार्टनर का काम करती है। हेल्थकेयर संगठनों को बेहतर क्लिनिकल केयर देने और आबादी के स्वास्थ्य को बेहतर करने में योगदान देती है।

सितंबर, 2024 के आखिर तक Inventurus Knowledge Solutions के 778 हेल्थकेयर संगठन क्लाइंट्स बन गए थे। इनमें हेल्थ सिस्टम्स, ऐकेडेमिक मेडिकल सेंटर्स, मल्टी-स्पेशल्टी मेडिकल ग्रुप, वगैरह शामिल हैं। इसके कुछ अहम क्लाइंट्स में Mass General Brigham Inc., Texas Health Care PLLC और The GI Alliance Management शामिल हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख