मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 12, 2024, 16:31 IST
सारांश
शेयर्स के अलॉटमेंट के बाद कंपनी के प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी के 25,40,62,568 शेयर होंगे जो 42.93% के बराबर होगा। वहीं, गैर-प्रमोटर्स के पास 57.07% यानी 33,77,36,662 शेयर्स होंगे।
कंपनी ने कर्ज चुकाने के लिए चुना है वन टाइम सेटलमेंट का ऑप्शन
रीटेल जूलरी सेलर कंपनी PC Jeweller के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार को कंपनी की माली हालत में राहत देने के लिए अहम फैसला किया है। बोर्ड ने अपने बकाया कर्ज के एक हिस्से का चुकाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत दूसरे लेंडर्स के समूह को 5.17 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर्स BSE पर 3.16% की बढ़त के साथ ₹184/शेयर की कीमत पर ट्रेड कर रहे थे।
शेयर्स के अलॉटमेंट के बाद कंपनी के प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी के 25,40,62,568 शेयर होंगे जो 42.93% के बराबर होगा। वहीं, गैर-प्रमोटर्स के पास 57.07% यानी 33,77,36,662 शेयर्स होंगे।
लेंडर्स के ग्रुप को ‘गैर-प्रमोटर, पब्लिक कैटिगिरी’ के तहत कैटिगराइज किया जाएगा। शेयर उस कीमत पर जारी किए जाएंगे, जो बेस रेट से ज्यादा होगी। PC Jeweller ने बैंकों के साथ अपने बकाया के लिए OTS (One Time Settlement) का ऑप्शन चुना है। ओटीएस की स्वीकृत शर्तों में सेटलमेंट के तहत देय नकद और इक्विटी हिस्सा, सिक्यॉरिटीज को जारी करना और गिरवी संपत्तिों को छुड़ाना शामिल है।
इससे पहले मई में कंपनी ने बताया था कि SBI के National Company Law Tribunal (NCLT) से अर्जी वापस लेने और OTS प्रस्ताव पर विचार करने सकारात्मक विकल्पों की ओर रुख किया जा सका है। कंपनी एक बार फिर ब्रांड की मौजूदगी पर ध्यान दे सकी है और इसके लिए मार्केटिंग शुरू कर सकी है। इसके चलते उस तिमाही में कंपनी को बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली थी।
मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी के देश के 15 राज्यों में 44 शहरों में 60 शोरूम थे। जुलाई में PC Jeweller Ltd ने ऐलान किया था कि प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर वॉरंट इशू करके ₹2,705 करोड़ जुटाए जा सके हैं। इनका इस्तेमाल बैंकों से लिए गए कर्ज को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाना था।
PC Jeweller के एमडी ने बताया था कि फंड्स का इस्तेमाल खासकर बैंक लोन चुकाने में होगा। करीब 75% फंड बैंक लोन चुकाने में और बाकी 25% वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख