return to news
  1. Nukleus Office IPO Listing: लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़ा झटका, BSE SME पर 20% डिस्काउंट पर खुले शेयर

मार्केट न्यूज़

Nukleus Office IPO Listing: लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़ा झटका, BSE SME पर 20% डिस्काउंट पर खुले शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 10:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nukleus Office IPO Listing: न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के पहले दो दिन सुस्ती देखी गई। हालांकि, आखिरी दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। यह पब्लिक इश्यू कुल 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Nukleus Office IPO: यह एक BSE SME आईपीओ है जो कि 24 फरवरी को लॉन्च हुआ था।

Nukleus Office IPO: यह एक BSE SME आईपीओ है जो कि 24 फरवरी को लॉन्च हुआ था।

Nukleus Office IPO Listing: न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस के शेयरों की लिस्टिंग आज 4 मार्च को हो गई है। कंपनी के शेयर 20 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। इसके शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 187.20 रुपये के भाव पर खुले, जबकि ऑफर प्राइस 234 रुपये प्रति शेयर था।

हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें रिकवरी भी दिख रही है। इस समय यह लिस्टिंग प्राइस से 5 फीसदी की बढ़त के साथ 196.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Nukleus Office का IPO आखिरी दिन पूरी तरह सब्सक्राइब

न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के पहले दो दिन सुस्ती देखी गई। हालांकि, आखिरी दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।

आखिरी दिन बीएसई एसएमई आईपीओ 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल सेगमेंट में 1.7 गुना बुकिंग हुई, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) का हिस्सा 86% बुक हुआ। क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने 54,000 शेयरों के लिए बिडिंग की।

Nukleus Office IPO के बारे में

यह एक BSE SME आईपीओ है जो कि 24 फरवरी को लॉन्च हुआ था। इसके तहत 31.70 करोड़ रुपये के 13.55 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था। निवेशकों के पास इसमें 27 फरवरी तक निवेश का मौका था।

आईपीओ में 600 यूनिट के लॉट साइज में 234 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की गई थी। शेयरों का अलॉटमेंट 28 फरवरी को किया गया। कंपनी के प्रमोटर निपुण गुप्ता और पूजा गुप्ता हैं।

Nukleus Office का बिजनेस

न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस लिमिटेड दिसंबर 2019 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी दिल्ली एनसीआर में को-वर्किंग और मैनेज्ड ऑफिस स्पेस ऑफर करती है। इसमें डेडिकेटेड डेस्क, प्राइवेट केबिन, मीटिंग रूम, स्टार्टअप ज़ोन और वर्चुअल ऑफिस जैसे फर्निश्ड और फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस शामिल हैं।

31 दिसंबर 2024 तक, कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में 7 फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस और 4 मैनेज्ड ऑफिस ऑपरेट किए, जिसमें 88.48% ऑक्यूपेंसी के साथ कुल 2,796 सीट्स प्रोवाइड किए गए।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख