मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 15:10 IST
सारांश
मार्केट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए NSDL ने अपने आईपीओ लॉन्च को लेकर SEBI से एक्सटेंशन मांगा था, जो उसे मिल गया है। NSDL ने जुलाई 2023 में SEBI के पास अपने आईपीओ डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे और सितंबर 2024 में आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी हासिल की थी। इससे पहले, लिस्टिंग की समय सीमा शुरू में 11 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई थी।
एनएसडीएल आईपीओ को SEBI से मिला चार महीने का एक्सटेंशन
NSDL IPO का इंतजार कर रहे इन्वेस्टर्स को अब और चार महीने का इंतजार करना होगा। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) को अपने शेयरों को 31 जुलाई तक लिस्ट करने के लिए एक्सटेंशन दिया है। दरअसल NSDL ने मार्केट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए SEBI से एक्सटेंशन मांगा था। पीटीआई की खबर के मुताबिक NSDL ने अपने बयान में कहा है कि SEBI ने 28 मार्च, 2025 के अपने लेटर के जरिए 31 जुलाई, 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज पर NSDL के शेयरों को लिस्ट करने के लिए शर्तों के अधीन एक्सटेंशन दिया है।
NSDL ने जुलाई 2023 में SEBI के पास अपने आईपीओ डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे और सितंबर 2024 में आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी हासिल की थी। इससे पहले, लिस्टिंग की समय सीमा शुरू में 11 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई थी।
प्रपोस्ड NSDL IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कोई फ्रेश इक्विटी इश्यू कंपोनेंट नहीं होगा। IPO के ज़रिए, कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 5.72 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर बेचने का प्लान बना रही है, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक शामिल हैं। क्योंकि यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से OFS है, इसलिए NSDL को IPO से कोई इनकम नहीं मिलेगी।
NSDL IPO के DRHP के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक डिपॉजिटरी में लगभग 26.10% हिस्सेदारी के साथ प्रमुख शेयरहोल्डर है, इसके बाद एनएसई 24% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के पास क्रम से 8.95% और 5% हिस्सेदारी है। हालांकि, डीआरएचपी में केवल एम्प्लॉई रिजर्वेशन वाले हिस्से का जिक्र किया गया है, अन्य शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्वेशन के बारे में कोई डिटेल नहीं दी गई है। लिस्ट होने पर, NSDL, CDSL के बाद भारतीय शेयर मार्केट में दूसरी लिस्टेड डिपॉजिटरी बन जाएगी।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 को खत्म हुए क्वार्टर में, NSDL ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 30% की तेजी दर्ज की, जो एक साल पहले के इसी पीरियड में 66.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 85.8 करोड़ रुपये हो गया। डिपॉजिटरी की कुल इनकम भी फाइनेंशियल ईयर 2025 के अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर में 16.2% बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के इसी क्वार्टर में 336.67 करोड़ रुपये थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख