मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 13:48 IST
सारांश
Nifty Pharma: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आयात किए जाने वाली दवाओं पर 25% टैरिफ लगाने की योजना का संकेत दिया है। इसके चलते इंडियन ड्रगमेकर्स के लिए लागत बढ़ने और ट्रेड में रुकावटें आने की आशंका बढ़ गई है।
Nifty Pharma में आज 19 फरवरी को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।
जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली हो रही है, उनमें Aurobindo Pharma, Zydus Lifesciences और Dr Reddy's Laboratories शामिल हैं। हालांकि, दूसरी ओर JB केमिकल्स एंड फार्मा और Granules India के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald trump) ने आयात किए जाने वाली दवाओं पर 25% टैरिफ लगाने की योजना का संकेत दिया है। इसके चलते इंडियन ड्रगमेकर्स के लिए लागत बढ़ने और ट्रेड में रुकावटें आने की आशंका बढ़ गई है, जो अमेरिकी बाजार के सबसे बड़े सप्लायर्स में से हैं।
ट्रंप की यह टैरिफ पॉलिसी फार्मास्युटिकल्स, ऑटोमोबाइल और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने टैरिफ लागू करने की तारीख स्पष्ट नहीं की है, लेकिन यह 25% से शुरू होकर धीरे-धीरे बढ़ सकता है ताकि कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन शुरू करने के लिए मजबूर किया जा सके।
इंडियन ड्रगमेकर्स अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली लगभग 40 फीसदी जेनेरिक दवाओं की सप्लाई करते हैं। हालांकि, कीमतों के दबाव और रेगुलेटरी जांच के चलते पहले से ही इस सेक्टर को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर अमेरिका टैरिफ लागू करता है तो इससे कंपनियों के मार्जिन पर काफी असर पड़ने की आशंका हैं। इसके चलते भारतीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार में व्यापार करना मुश्किल हो सकता है।
पिछले महीने राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प ने पहले ही चीनी आयात पर नए टैरिफ लगाए हैं और स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क की घोषणा की है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख