मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 24, 2024, 13:25 IST
सारांश
NACDAC Infra Listing: प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद 5% के उछाल के साथ कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए जहां इनका दाम ₹69.82/शेयर था।
रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंस्टिट्यूशनल इमारतें बनाती है NACDAC Infra
ये ₹35 के इशू प्राइस के बदले ₹66.5/शेयर के भाव से मार्केट में दाखिल हुए। प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद 5% के उछाल के साथ ये अपर सर्किट पर पहुंच गए जहां इनका दाम ₹69.82/शेयर था।
लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों में कंपनी के 2 लाख से ज्यादा शेयर्स ट्रेड हो गए। इनकी कुल कीमत ₹1.36 करोड़ रही। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹73.49 करोड़ पर पहुंच गया।
लिस्टिंग की इस कीमत के साथ एक निवेशक के पास मौजूद शेयर्स के एक लॉट की कीमत ₹2,66,000 हो गई। यानी जिन निवेशकों को एक भी लॉट अलॉट हुआ होगा, उन्हें ₹1,40,000/लॉट (₹31.5x4000) के निवेश पर ₹1,26,000 का फायदा हुआ होगा।
NACDAC Infra एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो रेजिडेंशियल, कमर्शियल, मल्टी-स्टोरी और इंस्टिट्यूशनल इमारतें बनाती है। अभी तक यह 45 प्रॉजेक्ट्स पूरे कर चुकी है। यह सरकारी और निजी एजेंसियों से कॉन्ट्रैक्ट लेने के अलावा थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन सब-कॉन्ट्रैक्ट भी लेती है।
NACDAC Infra का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 17 दिसंबर को खुला था और 19 दिसंबर को बंद हो गया था। इस दौरान कंपनी ने ₹10.01 कैपिटल जुटा लिया था। इसके लिए प्राइस बैंड ₹33-₹35/शेयर रखा गया था। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 4000 शेयर्स का एक लॉट तय किया गया था।
सब्सक्रिप्शन के दौरान भी इस पर निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इसे 1,976 बार सब्सक्राइब किया गया। ऑफर किए गए 20.8 लाख शेयर्स के मुकाबले 411 करोड़ शेयर्स की डिमांड आई।
सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने अपने कोटा को 2,635.43 गुना सब्सक्राइब किया। ऑफर किए गए 6.2 लाख शेयर्स के बदले 163.39 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी। खुदरा निवेशकों का कोटा 2,503 गुना और Qualified Institutional Buyers (QIBs) का कोटा 236.39 गुना सब्सक्राइब किया गया।
कंपनी का प्लान इस IPO से आने वाले कैपिटल को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल करने का है। NACDAC Infra ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अप्रैल-अक्टूबर के बीच ₹13.76 करोड़ आमदनी रिपोर्ट की थी।
इस दौरान टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹1.6 करोड़ था। इसके पहले FY24 में कंपनी की आमदनी ₹36.33 करोड़ और FY23 में यह ₹11.73 करोड़ थी। टैक्स के बाद प्रॉफिट FY24 में ₹3.17 करोड़ और FY23 में ₹56.15 लाख था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख