return to news
  1. Mamata Machinery IPO: आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, देखें कितनी लगी बोली, प्राइस बैंड और जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Mamata Machinery IPO: आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, देखें कितनी लगी बोली, प्राइस बैंड और जरूरी डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 23, 2024, 13:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mamata Machinery IPO: सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन ये IPO खुलने के कुछ ही घंटों में पूरा बुक हो गया था। ₹179.39 करोड़ के इस इशू पर बुकिंग का आज, 23 दिसंबर को आखिरी दिन है।

प्लास्टिक पैकेजिंग, पाउच वगैरह के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाती है कंपनी

प्लास्टिक पैकेजिंग, पाउच वगैरह के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाती है कंपनी

Mamata Machinery IPO: बैग और पाउच-मेकिंग के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी का IPO (Initial Public Offering) आज सोमवार, 23 दिसंबर को बंद होने वाला है। सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन दोपहर 12:51 बजे तक इस पर 86.5 गुना बोली लग चुकी है।

सबसे आगे हैं गैर-संस्थागत निवेशक, जिन्होंने 161.70 गुना बोली लगाई है। उन्होंने ऑफर किए गए 11,02,101 शेयर्स के मुकाबले 17,82,05,095 शेयर्स पर बिडिंग की है। कंपनी के कर्मचारियों ने उनके लिए बुक कोटा से 103. 03 गुना जबकि खुदरा निवेशकों ने 90.99 गुना बोली लगाई है।

वहीं, Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने महज 20.63 गुना बोली ही लगाई है। कंपनी इस IPO के जरिए प्रमोटर्स को अपने शेयर्स के बदले कैपिटल जुटाने का मौका देना चाहती है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होकर यह बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है।

लिस्ट होने के साथ बाजार में इसके लिए ग्रोथ और विस्तार के मौके बढ़ सकेंगे। साथ ही ब्रांड इमेज के लिए भी यह अच्छा साबित हो सकता है।

प्राइस बैंड, लॉट साइज

Mamata Machinery के इस ₹179.39 करोड़ के इशू में 74 लाख शेयर्स का हिस्सा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का है। यानी इन पर आया कैपिटल कंपनी को नहीं, प्रमोटर्स को जाएगा। इस बुक बिल्डिंग इशू में ₹10/इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू है।

इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹230-₹243 /शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए एक लॉट 61 शेयर्स का है जिसकी कुल कीमत ₹14,030 है। यानी उन्हें इतना न्यूनतम निवेश करना ही होगा। सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद शेयर्स का अलॉटमेंट मंगलवार, 24 दिसंबर को फाइनल होगा।

इसके बाद गुरुवार, 26 दिसंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर और रीफंड जारी होगा। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग शुक्रवार, 27 दिसंबर को होगी। बीलाइन कैपिटल अडवाइर्स प्राइवेट लि. इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि Link Intime ऑफिशल रजिस्ट्रार।

क्या करती है कंपनी?

Vega और Win नाम के ब्रांड्स के तहत अपने प्रॉडक्ट्स बेचने वाली ममता मशीनरी फूड, FMCG, ई-कॉमर्स और कपड़ों की पैकेजिंंग जैसी जरूरतों के लिए पैकेजिंग इंडस्ट्री में सेवाएं देती है। 30 सितंबर, 2024 तक यह 75 देशों में 4,500 मशीनें सप्लाई कर चुकी है।

इसकी मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज भारत में अहमदाबाद और अमेरिका में फ्लोरिडा में हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी की आमदनी का 65.28% हिस्सा निर्यात से आया था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख