return to news
  1. Malpani Pipes Listing: स्टॉक एक्सचेंज पर धड़ाम हुई कंपनी, 4.5% डिस्काउंट पर उतरी, लगा लोअर सर्किट

मार्केट न्यूज़

Malpani Pipes Listing: स्टॉक एक्सचेंज पर धड़ाम हुई कंपनी, 4.5% डिस्काउंट पर उतरी, लगा लोअर सर्किट

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 04, 2025, 12:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Malpani Pipes & Fittings Listing: सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ पर निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा था। इस पर 147 गुना बोली लगी थी। इसमें सबसे आगे रहे थे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने अपने कोटा पर 343 गुना बोली लगाई थी।

कंपनी के करीब 5 लाख शेयर 5 मिनट के कारोबार में ट्रेड हो गए।

कंपनी के करीब 5 लाख शेयर 5 मिनट के कारोबार में ट्रेड हो गए।

पाइप निर्माता कंनी Malpani Pipes and Fittings Ltd ने मंगलवार, 4 फरवरी को स्टॉक मार्केट पर ठंडी दस्तक दी। कंपनी के शेयर्स BSE SME प्लेटफॉर्म पर 4.5% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। ये ₹90 के इशू प्राइस के बदले महज ₹85.9 प्रति शेयर पर उतरे। लिस्टिंग के बाद शेयर्स पर 5% लोअर सर्किट लग गया और ये ₹81.61 प्रति शेयर के भाव पर जा गिरे। हालांकि बाद में ये कुछ ऊपर 2.21% की गिरावट के साथ ₹84 प्रति शेयर पर पहुंचे।

निवेशकों को नफा-नुकसान?

करीब 5 मिनट के कारोबार में कंपनी के 5.44 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर्स ट्रेड हो गए और टोटल टर्नओवर ₹4.66 करोड़ रहा। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹90.53 करोड़ पर पहुंच गया।

₹85.9 प्रति शेयर के लिस्टिंग प्राइस पर कंपनी के एक लॉट शेयर्स की कीमत ₹1,37,440 (₹85.9 x 1,600) रही जिससे निवेशकों को ₹6,560 प्रति लॉट का नुकसान हुआ होगा। एक निवेशक के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा ₹1,44,000 (₹90 x 1600) की थी।

निवेशकों का रिस्पॉन्स

सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ पर निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा था। इस पर 147 गुना बोली लगी थी। इसमें सबसे आगे रहे थे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने अपने कोटा पर 343 गुना बोली लगाई थी। उनके लिए 4.16 लाख शेयर्स रिजर्व थे और बोली 14.29 करोड़ शेयर्स के लिए लगी।

वहीं, योग्य संस्थागत खरीददारों ने 58.49 गुना बुकिंग करते हुए 3.26 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई जबकि उनके लिए 5.58 लाख शेयर्स ऑफर पर थे। खुदरा निवेशकों ने 113 गुना ज्यादा बुकिंग की और ऑफर किए गए 9.6 लाख शेयर्स के बदले 10.92 करोड़ शेयर्स पर बोली लगाई।

IPO डीटेल्स

Malpani Pipes and Fittings का आईपीओ 29 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ₹25.92 करोड़ के आईपीओ में 28.8 लाख नए शेयर्स ऑफर पर थे। कंपनी ने ₹85-₹90 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर्स का था।

क्या करती है कंपनी?

Malpani Pipes and Fittings Ltd लो डेंसिटी पोलीइथाइलीन (LLDPE), हाई डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE), और मीडियम डेंसिटी पोलीइथाइलीन (MDPE) के पाइप्स बनाती है। इनका इस्तेमाल सिंचाई, पानी की सप्लाई, नालियों वगैरह में होता है।

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल मशीनरी खरीदने, बकाये चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
वित्त वर्षराजस्व (₹ करोड़)शुद्ध लाभ (₹ करोड़)
FY25 (अप्रैल-नवंबर)84.095.09
FY24140.967.39
FY2382.452.08

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख