return to news
  1. Voler Car IPO आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज

मार्केट न्यूज़

Voler Car IPO आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 12, 2025, 09:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Voler Car SME IPO: साल 2010 में बनी Voler Car मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रासंपोर्टेशन सेवाएं देती है। इसके फ्लीट में 2,500 से ज्यादा गाड़ियां आती हैं।

कई बड़े शहरों में सर्विस देती है कंपनी।

कई बड़े शहरों में सर्विस देती है कंपनी।

मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं देने वाली कंपनी Voler Car का SME आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) बुधवार, 12 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए बुकिंग शुक्रवार, 14 फरवरी तक चलेगी।

शेयर्स का अलॉटमेंट सोमवार, 17 फरवरी को फाइनल हो सकता है। इसके अगले दिन, 18 फरवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर और रीफंड जारी हो सकता है जबकि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग अगले बुधवार 19 फरवरी को हो सकती है।

IPO डीटेल्स

Voler Car IPO के लिए प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 का तय किया गया है। इसमें निवेश को खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 1600 शेयर्स का एक लॉट साइज है। योग्य-संस्थागत खरीददारों के लिए इशू का 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% हिस्सा रिजर्व है।

₹27 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में 30 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला पूरा कैपिटल कंपनी को मिलेगा और प्रमोटर्स के हिस्से में नहीं जाएगा। इसके प्रमोटर्स विकास पारसरामपुरिया और पवन रामपुरिया हैं जो कंपनी के डायरेक्टर भी हैं।

इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं GYR Capital Advisors Pvt. Ltd जबकि Kfin Technologies रजिस्ट्रार हैं। वहीं, पब्लिक सब्सक्रिप्शन को खुलने के पहले ऐकंर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹7.5 करोड़ जुटा लिए थे।

क्या करती है कंपनी?

साल 2010 में बनी Voler Car मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रासंपोर्टेशन सेवाएं देती है। इसके फ्लीट में 2,500 से ज्यादा गाड़ियां आती हैं जो क्लाइंट्स को घर से ऑफिस और घर लेकर जाती हैं। इनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर सेडान, SUV, बस और टेंपो ट्रैवलर भी शामिल हैं।

इसके ऑपरेशन कोलकाता, मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, जयपुर और लुधियाना में हैं। यह महिला कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर सिक्यॉरिटी भी देती है ताकि अकेले ट्रैवल करना सुरक्षित हो सके।

कंपनी सिक्यॉरिटी और क्षमता बढ़ाने के लिए जीपीएस समेत थर्ड पार्टी ट्रैकिंग के इस्तेमाल से कॉर्पोरेट ट्रैवल, रिजर्वेशन जैसी सेवाएं देती हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख