return to news
  1. Leo Dry Fruits & Spices Listing: BSE SME पर 31% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई कंपनी, लगा 5% लोअर सर्किट

मार्केट न्यूज़

Leo Dry Fruits & Spices Listing: BSE SME पर 31% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई कंपनी, लगा 5% लोअर सर्किट

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 08, 2025, 11:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Leo Dry Fruits & Spices Listing: कंपनी का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 1 जनवरी को खुला था और शेयर्स बोली 3 जनवरी तक चली थी। इस दौरान इस पर 182 गुना बोली लगी थी।

Leo Dry Fruits and Spices Trading is engaged in the manufacturing and trading of a variety of spices and dry fruits under the brand ‘VANDU’.

Leo Dry Fruits and Spices Trading is engaged in the manufacturing and trading of a variety of spices and dry fruits under the brand ‘VANDU’.

कई तरह के मसाले और ड्राई फ्रूट्स बनाने वाली कंपनी Leo Dry Fruits & Spices गुरुवार, 8 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। शेयर्स ₹68 के भाव पर उतरे जबकि इशू प्राइस ₹51 का था। हालांकि, जल्द ही इस पर 5% लोअर सर्किट लग गया और ये ₹64 की कीमत पर पहुंच गए।

सुबह 11:20 पर ये 28% की बढ़त के साथ ₹66.67 के दाम पर ट्रेड कर रहे थे। लिस्टिंग के बाद करीब 10.86 लाख शेयर्स ट्रेड हुए। इसकी कुल ट्रेडिंग वैल्यू ₹7.33 करोड़ रही जबकि मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹115.58 करोड़ पर पहुंच गया।

लिस्टिंग के बाद सफल निवेशकों को कम से कम ₹1,36,000 (₹68 x 2,000) का फायदा हुआ। कंपनी का आईपीओ (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 1 जनवरी को खुला था और शेयर्स बोली 3 जनवरी तक चली थी।

इस दौरान इसे लेकर निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर तीन दिन के सब्सक्रिप्शन पीरियड में 182 गुना बोली लगी थी। इसके 32.6 लाख शेयर्स ऑफर पर हैं जबकि 59.25 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई गई थी।

इसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने ताबड़तोड़ बुकिंग करते हुए अपने कोटा से 394.6 गुना बोली लगाई। 7 लाख शेयर्स के बदले 27.6 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी। वहीं, खुदरा निवेशकों ने भी अपने कोटा का 154.5 गुना सब्सक्रिप्शन किया और 16.44 लाख शेयर्स के बदले 25.4 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी।

इसके अलावा योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified institutional buyers, QIB) का कोटा 68 गुना बुक हुआ। यहां 9.16 लाख शेयर्स के बदले 6.23 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी।

IPO डीटेल्स

₹25.12 करोड़ का यह आईपीओ एक बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें 48.30 लाख नए शेयर्स सेल पर हैं और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹51 से ₹52 प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 2000 शेयर्स का एक लॉट तय की गई है।

क्या करती है कंपनी?

Leo Dry Fruits & Spices Trading Ltd VANDU ब्रांड के तले मसाले और ड्राई फ्रूट्स बनाती और बेचती है। यह फ्रोजन और सेमी-फ्राइड प्रॉडक्ट्स भी FRYD ब्रांड के तले बनाती और बेचती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ठाणे, महाराष्ट्र में है। यह APMC मार्केट के नजदीक है ताकि कच्चा माल आसानी से मिल सके।

इसके पास FSSAI लाइसेंस भी है और अपने खाद्य उत्पादों के रंग और स्वाद जैसी विशेषताओं को सुरक्षित रखने के लिए यह प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करती है। इसके उत्पाद ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर तो हैं ही, साथ ही यह पुलिस कैंटीन, भारतीय नेवी की कैंटीन और कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट को भी सप्लाई करती है।

क्या होगा कैपिटल का?

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने का है। इसे ब्रांडिंग, ऐड्स, मार्केटिंग जैसे कामों में लगाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपिटल का इस्तेमाल होगा।

कैसी है माली हालत?

वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी तेज वृद्धि हुई है, खासकर इससे पहले के वित्त वर्ष में। हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली दो तिमाहियों में, यानी सितंबर 2024 तक ऐसी परफॉर्मेंस दोहराई नहीं जा सकी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख