return to news
  1. Ken Enterprises Listing: NSE पर 9.57% डिस्काउंट के साथ उतरी कंपनी, लगा 5% लोअर सर्किट

मार्केट न्यूज़

Ken Enterprises Listing: NSE पर 9.57% डिस्काउंट के साथ उतरी कंपनी, लगा 5% लोअर सर्किट

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 12, 2025, 11:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ken Enterprises Share Price: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों ने इस पर 4.35 गुना बोली लगाई थी। इसमें ऑफर किए गए 84.54 लाख शेयर्स के बदले 3.68 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी थी।

Ken Enterprises makes weak debut, shares list at 9.5% discount to IPO price on NSE SME

Ken Enterprises makes weak debut, shares list at 9.5% discount to IPO price on NSE SME | Image: Shutterstock

टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Ken Enterprises बुधवार, 12 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर सुस्त रफ्तार के साथ उतरी। कंपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म पर 9.57% डिस्काउंट के साथ ₹85 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हुए।

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों ने इस पर 4.35 गुना बोली लगाई थी। इसमें ऑफर किए गए 84.54 लाख शेयर्स के बदले 3.68 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी थी।

बुकिंग के मामले में सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक, जिन्होंने 6.86 गुना बोली लगाई। खुदरा निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए गए 42.27 लाख शेयर्स के बदले 2.9 करोड़ शेयर्स की बुकिंग की। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 42.27 लाख शेयर्स के बदले 76.54 लाख शेयर्स पर और योग्य-संस्थागत खरीददारों ने 4.69 लाख शेयर्स पर बोली लगाई।

IPO डीटेल्स

पिछले बुधवार, 5 फरवरी को लॉन्च हुए आईपीओ पर बोली 7 फरवरी तक लगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की जगह ₹94 प्रति शेयर की एक कीमत तय की गई है। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹ 1,12,800 है।

₹83.65 करोड़ के पब्लिक ऑफर में ₹58.27 करोड़ के नए शेयर्स और ₹25.38 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। OFS हिस्से से आने वाला कैपिटल कंपनी के इस्तेमाल के काम नहीं आता है बल्कि प्रमोटर्स को मिलता है।

आईपीओ से क्या फायदा?

इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी देश-विदेश में अधिग्रहण करने, नई मशीनरी खरीदने और कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। वहीं, प्रमोटर्स अपने हिस्से के शेयर्स के बदले कैपिटल हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से कंपनी की बाजार में उपस्थित दर्ज होती है और ब्रांड इमेज मजबूत होती है।

क्या करती है कंपनी?

Ken Enterprises पिछले 20 साल से कपड़ों के निर्माण से जुड़ी है। यह डिजाइन से लेकर डिलिवरी तक अलग-अलग सर्विसेज देती है। इसके उत्पाद घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक जाते हैं।

यह कपड़े के थान से लेकर बने हुए कपड़े भी सप्लाई करती है। यह ग्लोबल ब्रांड्स जैसे टारगेट, जारा को भी प्रॉडक्ट सप्लाई करती है। भारत में इसकी दो प्रॉडक्शन यूनिट महाराष्ट्र में हैं।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणFY 2022-23FY 2023-24FY 2024-25 (अप्रैल-नवंबर)
कुल आमदनी (₹ करोड़ में)375.22409.12332.85
टैक्स के बाद प्रॉफिट (₹ करोड़ में)3.948.929.52
कैसी रही है परफॉर्मेंस?
KPIमूल्य
डेट-से-इक्विटी अनुपात0.09
ROCE51.52%
ROE)19.90%
P/E अनुपात19.34
PAT मार्जिन  2.22% 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख