मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 06, 2025, 10:16 IST
सारांश
ITC Demerger: ITC अपने होटेल बिजनेस के डीमर्जर के पहले प्री-ओपन सेशन के दौरान स्टॉक प्राइस की डिस्कवरी कर रही है। ये डीमर्जर 1 जनवरी को ही प्रभावी हो चुका है।
शेयर सूची
ITC के मौजूदा शेयरधारकों की रहेगी पूरी हिस्सेदारी
ITC Hotels Demerger: ITC के शेयर्स पर आज स्टाक मार्केट का खास ध्यान रहेगा। कंपनी के होटेल बिजनेस के डीमर्जर की आज, सोमवार 6 जनवरी को रेकॉर्ड डेट है। इसके मद्देनजर कंपनी के स्टॉक्स निवेशकों की नजर में हैं। सोमवार को बाजार खुलने के बाद सुबह 10:09 बजे कंपनी के स्टॉक्स में 4.36% की गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग शुरू होने के पहले किए गए प्री-ओपन सेशन के दौरान ITC का स्टॉक प्राइस ₹455.60 डिस्कवर किया गया।
आईटीसी के होटेल बिजनेस का डीमर्जर 1 जनवरी को ही प्रभावी हो चुका है और आज कंपनी का स्टॉक प्राइस तय करने के लिए स्पेशल प्री-ओपन सेशन किया गया। ITC होटेल्स 6 अलग-अलग ब्रांड्स के अंदर 90 जगहों पर 140 होटेल्स की भारत की लीडिंग चेन है।
आईटीसी ने सोमवार को सुबह 9 से 9:45 के बीच एक प्री-ओपन सेशन किया। शुक्रवार, 3 जनवरी को जिस शेयर प्राइस पर आईटीसी का स्टॉक बंद हुआ था और इस खास प्री-ओपन सेशन के दौरान जिस कीमत पर स्टॉक कारोबार शुरू करेगा, उसके बीच का अंतर डीमर्जर के बाद बनने वाली इकाई का स्टॉक प्राइस तय करेगा।
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर एक्सपर्ट्स को आईटीसी होटेल का स्टॉक प्राइस ₹150-₹200 प्रति शेयर होने की संभावना नजर आ रही है। डीमर्जर योजना के मुताबिक 6 जनवरी को जिनके नाम आईटीसी के शेयरधारकों की लिस्ट में होंगे, उन्हें आईटीसी के हर 10 शेयर पर आईटीसी होटेल का एक शेयर मिलेगा।
आईटीसी होटेल आईटीसी के शेयरधारकों को सीधे इक्विटी शेयर जारी करेगा। कंपनी की जानकारी के मुताबिक मौजूदा आईटीसी शेयरधारकों के पास आईटीसी होटेल्स की 100% हिस्सेदारी होगी जिसमें से 60% सीधे और 40% ITC में हिस्सेदारी के जरिए होगी।
इसके अलावा आईटीसी डीमर्ज होने के बाद बनी इकाई को कैश और कैश के बराबर ₹1500 करोड़ ट्रांसफर करेगा ताकि उसकी ग्रोथ और जरूरतों को पूरा किया जा सके। डीमर्जर से जुड़ी सभी कंडीशन्स को पूरा कर लिया गया है और अलॉटमेंट के बाद आईटीसी होटेल्स स्टॉक एक्सचेंज और SEBI के पास लिस्टिंग के लिए ऐप्लिकेशन दाखिल करेगा।
SEBI के 20 जून, 2023 के मास्टर सर्कुलर के मुताबिक नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल, NCLT का ऑर्डर मिलने के 60 दिन के अंदर शेयर्स को लिस्ट किया जाना है। NCLT की कोलकाता बेंच ने 16 दिसंबर, 2024 को स्कीम को अप्रूव कर दिया था।
आईटीसी और आईटीसी होटेल्स एक ट्रेडमार्क लाइसेंस अग्रीमेंट भी करेंगे जिसके तहत ITC होटेल्स को ITC ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने का लाइसेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही ‘बुखारा’, ‘दम पख्त’ और ‘दक्षिण’ ट्रेडमार्क्स के कॉपीराइट लाइसेंस भी दिए जाएंगे। नई इकाई जीरो डेट बैलेंस शीट के साथ शुरुआत करेगी। अपनी ग्रोथ के लिए यह कैश जेनरेट करेगी।
ITC Limited भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में से एक है। इसका हेडक्वॉर्टर कोलकाता में है। यह पहले इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लि थी। 24 अगस्त, 1910 को यह ब्रिटिश कंपनी के तौर पर रजिस्टर हुई थी।
बाद में 1970 में यह इंडिया टोबैको कंपनी लि. और फिर 1974 में ITC लि. बन गई। पहले एक तंबाकू ट्रेडर के तौर पर बनी कंपनी के अब कई बिजेनस हैं। FMCG, होटेल्स, पैकेजिंग, ऐग्री-बिजनेस और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी सेक्टर में इसकी पकड़ है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख