मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 11, 2025, 05:33 IST
सारांश
HCL Technologies के शेयरों में 2.77 फीसदी की बढ़त है और यह 1418.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) में 2.57 फीसदी, Mphasis में 2.70 फीसदी, Infosys में 2.23 फीसदी और LTIMindtree में 2.20 फीसदी की बढ़त है।
Stock Market: राष्ट्रपति ट्रंप ने 90 दिनों के लिए ट्रे़ड पार्टनर्स पर लगाए गए टैरिफ को रोक दिया है।
HCL Technologies के शेयरों में 2.77 फीसदी की बढ़त है और यह 1418.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) में 2.57 फीसदी, Mphasis में 2.70 फीसदी, Infosys में 2.23 फीसदी और LTIMindtree में 2.20 फीसदी की बढ़त है। हालांकि, मार्च तिमाही में कमजोर नतीजों के बाद TCS के शेयरों में गिरावट दिख रही है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने 90 दिनों के लिए ट्रे़ड पार्टनर्स पर लगाए गए टैरिफ को रोक दिया है। इससे अमेरिका में मंदी और क्लाइंट्स के आईटी बजट में देरी को लेकर चिंता कम हुई। रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत इस मौके का फायदा उठाकर ट्रंप के साथ आंशिक व्यापार समझौता कर सकता है। गोल्डमैन सैक्स ने भी अपनी मंदी की भविष्यवाणी वापस ले ली, जिससे आईटी सेक्टर के लिए यह एक पॉजिटिव संकेत माना गया।
आईटी सेक्टर शेयर बाजारों में गिरावट में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इन कंपनियों की आमदनी का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच 10% से ज्यादा गिर गया था। ट्रम्प ने 2 अप्रैल को कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा की थी, जिसमें भारत से उसके अमेरिकी निर्यात पर 26 फीसदी टैरिफ़ लगाया गया था। इससे ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय बाजार में भी जमकर बिकवाली देखी गई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख