return to news
  1. IPO Wrap: Beezaasan Explotech को पहले दिन फीका रिस्पॉन्स, HP Telecom और Swasth Foodtech पूरी तरह भरा

मार्केट न्यूज़

IPO Wrap: Beezaasan Explotech को पहले दिन फीका रिस्पॉन्स, HP Telecom और Swasth Foodtech पूरी तरह भरा

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 18:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IPO Subscription Status: बीजासान एक्सप्लोटेक में 25 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इसके अलावा, HP टेलीकॉम इंडिया और स्वस्थ फूडटेक के आईपीओ में 24 फरवरी तक निवेश किया जा सकेगा

IPO Subscription Status: बीजासान एक्सप्लोटेक में 25 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

IPO Subscription Status: बीजासान एक्सप्लोटेक में 25 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

IPO Subscription Status: बीजासान एक्सप्लोटेक के आईपीओ को आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला। वहीं, HP टेलीकॉम इंडिया और स्वस्थ फूडटेक का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है।

बीजासान एक्सप्लोटेक में 25 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इसके अलावा, HP टेलीकॉम इंडिया और स्वस्थ फूडटेक के आईपीओ में 24 फरवरी तक निवेश किया जा सकेगा।

Beezaasan Explotech IPO

बीजासान एक्सप्लोटेक का आईपीओ आज 21 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन तक 0.43 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आईपीओ के तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 0.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 0.44 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 0.33 गुना भर गया है।

कंपनी का इरादा 59.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 165-175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक मिनिमम 800 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। BSE SME इश्यू के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 3 मार्च है।

HP Telecom India IPO

HP टेलीकॉम इंडिया का आईपीओ दूसरे दिन तक 1.25 गुना सब्सक्राइब हो गया है। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.06 गुना भर गया है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

कंपनी आईपीओ के जरिए 34.23 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह NSE SME इश्यू है, जिसके शेयर 28 फरवरी को लिस्ट होंगे। इसके लिए ऑफर प्राइस 108 रुपये तय किया गया है।

Swasth Foodtech India IPO

Swasth Foodtech का आईपीओ 3.92 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने जमकर दांव लगाया और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 6.77 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1.08 गुना भर गया।

इस BSE SME आईपीओ का इश्यू साइज 14.92 करोड़ रुपये है। ऑफर प्राइस 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर 28 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख