मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 16, 2025, 17:07 IST
सारांश
Infosys Q3FY25 Results: सितंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन्स से आमदनी ₹40,986 करोड़ रही थी जबकि नट प्रॉफिट ₹6,506 करोड़ रहा जो पिछले साल की तुलना में 4.7% ज्यादा और पिछली तिमाही की तुलना में 2.16% ज्यादा था।
शेयर सूची
एक्सपर्ट्स की उम्मीद के मुताबिक रहे नतीजे
इन्फर्मेंशन टेक्नॉलजी की अग्रणी कंपनी Infosys ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का अपना वित्तीय रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। कंपनी को पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में हुए ₹6,106 करोड़ के नेट प्रॉफिट की तुलना में इस साल ₹6,806 करोड़ का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ। यह पिछली बार से 11.46% ज्यादा था जबकि नेट प्रॉफिट 4.61% बढ़ा।
कंपनी ने गुरुवार को जारी नतीजों में बताया है कि ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 7.58% ज्यदा ₹41,764 करोड़ रही जबकि पिछले साल यह ₹38,821 करोड़ थी। इसमें 1.89% का इजाफा देखा गया।
Infosys का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹8,912 करोड़ रहा जो पिछले साल की तुलना में 11.9% ज्यादा रहा। पिछले साल यह ₹7,961 करोड़ था। वहीं, सितंबर में खत्म हुई FY25 की दूसरी तिमाही की तुलना में इसमें 3% बढ़ोतरी दर्ज की गई।
वहीं, कंपनी के मानव संसाधन का ब्योरा देते हुए कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2024 तक इसके लिए 323,379 कर्मचारी काम करते थे। पिछले साल के 322,663 की तुलना में 0.22% ज्यादा लोग कंपनी से जुड़े।
नतीजे आने के पहले Infosys के शेयर्स गिरावट झेल रहे थे। दोपहर करीब 12:10 बजे ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.53% की गिरावट के साथ ₹1,939.40 पर थे जबकि करीब 4 बजे ये 1.09% गिरावट के साथ ₹1,928.45 प्रति शेयर के भाव पर जा पहुंचे।
एक्सपर्ट्स को पहले से ही यह उम्मीद थी कि इन्फोसिस के नतीजे बहुत ज्यादा अच्छे नहीं आएंगे। माना जा रहा था कि नेट प्रॉफिट में मामूली बढ़त होगी। ऑपरेशन्स से आमदनी में पिछले साल की तुलना में 5%-6% की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा था। इसके ₹41,150 करोड़ से ₹41,250 करोड़ के बीच होने की उम्मीद थी। वहीं, एक्सपर्ट्स को नेट प्रॉफिट के 9%-10% बढ़कर ₹6,680 से ₹6,770 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद थी।
सितंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन्स से आमदनी ₹40,986 करोड़ रही थी। यह पिछले साल इस तिमाही की तुलना में 5.1% और जून में खत्म हुई तिमाही की तुलना में 4.2% ज्यादा थी। वहीं, नट प्रॉफिट ₹6,506 करोड़ रहा जो पिछले साल की तुलना में 4.7% ज्यादा और पिछली तिमाही की तुलना में 2.16% ज्यादा था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख