मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 13, 2025, 15:10 IST
सारांश
Indobell Insulation Listing: ₹10.14 करोड़ के इस इशू में 22.05 लाख नए शेयर्स ऑफर पर थे जबकि ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं था।
₹10.14 करोड़ के इस इशू में 22.05 लाख नए शेयर्स ऑफर पर थे जबकि ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं था।
इंसुलेशन से जुड़े प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज देने वाली कंपनी Indobell Insulation ने सोमवार, 13 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री की। कंपनी के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। ₹46 के इशू प्राइस के बदले लिस्टिंग प्राइस ₹87.4 रहा। कुछ देर के कारोबार के बाद इन पर 5% अपर सर्किट लग गया। दोपहर को 2:08 बजे इनकी कीमत 99.50% ऊपर ₹91.77 थी।
शुरुआती कारोबार में ही करीब 9 लाख इक्विटी शेयर्स ट्रेड हुए और कुल टर्नओवर ₹7.86 करोड़ रहा। कंपनी का मार्केट वैल्युएशन ₹52 रहा। लिस्टिंग के बाद इसके शेयर्स खरीदने वाले निवेशकों को डबल आमदनी हुई होगी। किसी निवेशक ने एक लॉट खरीदा होगा तो लिस्टिंग के बाद उसकी कीमत ₹2,62,200 (₹87.4 x 3,000) रही होगी यानी न्यूनतम निवेश की तुलना में ₹1,24,200 मुनाफा हुआ होगा।
इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ (Indobell Insulation IPO) के लिए प्राइस बैंड ₹46-46 प्रति शेयर का तय किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 3000 शेयर्स का एक लॉट था जिसकी कीमत ₹1,38,000 थी। ₹10.14 करोड़ के इस इशू में 22.05 लाख नए शेयर्स ऑफर पर थे जबकि ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं था। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी के पास ही जाएगा।
इंडोबेल इंसुलेशन का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी खरीदने में करने का है। कंपनी कोलकाता की अपनी फसिलटी में ₹41 लाख के खर्च से मशीनरी खरीदेगी। इसके अलावा कंपनी ₹7.75 करोड़ अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को इससे पूरा करेगी और एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी।
इंडोबेल इंसुलेशन कई तरह के इंसुलेशन प्रॉडक्ट बनाती है। यह मिनरल फाइबर नॉड्यूल, प्रीफैब्रिकेटेड थर्मल इंसुलेशन जैकेट और सेरेमिक फाइबर जैसे ऊंची क्वॉलिटी के प्रॉडक्ट्स तैयार करती है। इनका इस्तेमाल रिहायशी या कमर्शल इमारतों और इंडस्ट्रियल प्लांट्स बनाने में होता है। कंपनी का मुख्य ध्यान पावर इंडस्ट्री पर है।
इंडोबेल इंसुलेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 में सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹5.56 करोड़ की आमदनी रिपोर्ट की थी। वहीं, FY25 के पहले आधे हिस्से में इसका नेट प्रॉफिट ₹42.39 लाख था। इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 में आमदनी ₹21.05 करोड़ थी जो वित्त वर्ष 2023-24 में ₹17.98 करोड़ रह गई थी। वहीं, नेट प्रॉफिट FY24 में ₹1.03 करोड़ था जो FY23 में ₹90 लाख रहा था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख