मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 11, 2025, 13:35 IST
सारांश
Solarium Green Energy SME IPO: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ पर 8 गुना से ज्यादा की बुकिंग लगी थी। इसमें ऑफर किए गए 36.49 लाख शेयर्स के बदले 3.26 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी।
अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स को उत्पाद सप्लाई करती है कंपनी।
अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स से जुड़े सलूशन्स देने वाली कंपनी Solarium Green Energy के SME IPO पर शेयर्स का फाइनल अलॉटमें मंगलवार, 11 फरवरी को हो रहा है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ पर 8 गुना से ज्यादा की बुकिंग लगी थी। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें मेसेज और ईमेल से इसकी जानकारी दी जाएगी।
इसमें ऑफर किए गए 36.49 लाख शेयर्स के बदले 3.26 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी। इसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने 10.69 लाख शेयर्स के बदले 1.44 करोड़ शेयर्स पर यानी 13.47 गुना बुकिंग की।
योग्य-संस्थागत खरीददारों ने 8.55 गुना बोली लगाई और 10.42 लाख शेयर्स के बदले 89.18 लाख शेयर्स की बुकंग की। वहीं, खुदरा निवेशकों ने 5.08 गुना बुकिंग करते हुए 18.24 लाख शेयर्स के बदले 92.61 लाख शेयर्स पर बोली लगाई।
Solarium Green Energy IPO के अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस BSE और रजिस्ट्रार Link Intime India पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
इशू टाइप में से इक्विटी सिलेक्ट करें।
इशू नेम की लिस्ट में से 'Solarium Green Energy' सिलेक्ट करें।
अपना PAN या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
सर्च बटन पर क्लिक करें।
Link Intime India की वेबसाइट पर जाएं।
कंपनी के नाम के लिए दिए गए ड्रॉपडाउन में से Solarium Green Energy सिलेक्ट करें।
अपना ऐप्लिकेशन नंबर, PAN, DP/ Client ID या अकाउंट नंबर/ IFSC एंटर करें।
सबमिट कर दें।
Solarium Green Energy का ₹105.04 का आईपीओ 55 लाख के नए शेयर्स की सेल है और इसमें भी कोई ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। इस बुक बिल्डिंग इशू के लिए प्राइस बैंड ₹181-191 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 600 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,08,600 है।
अक्षय ऊर्जा से जुड़े प्रॉजेक्ट्स पर काम करने वाली कंपनी Solarium Green Energy ने साल 2018 में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के निर्माण के साथ शुरुआत की थी। यह प्लांट साइट के असेसमेंट से लेकर इंजिनियरिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे काम करती है।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में करने का है। इस इशू के लिए ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt. Ltd है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख