मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 01, 2025, 10:38 IST
सारांश
Citichem India Ltd IPO: IPO अलॉटमेंट स्टेटस फाइनल होने के बाद गुरुवार, 2 जनवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके बाद शुक्रवार, 3 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्मस पर शेयर्स की लिस्टिंग होगी।
सब्सक्रिप्शन के दौरान दिखा था निवेशकों का बंपर इंटरेस्ट
केमिकल सप्लायर कंपनी Citichem India Limited के SME IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो चुका है। अब बुधवार, 1 जनवरी को इसके शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस फाइनल कर दिया जाएगा। सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों के बीच इसे लेकर उत्साह नजर आया था।
₹12.6 करोड़ का यह IPO 27 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस पर मंगलवार शाम तक 414.4 गुना सब्सक्रिप्शन आ चुका था। जिन निवेशकों की बोली सफल रही है उन्हें SMS और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
इसके अलावा Citichem India Limited के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के साथ-साथ ऑफिशल रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
-BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
-इशू टाइप में ‘इक्विटी’ सिलेक्ट करें।
-ड्रॉपडाउन लिस्ट में से Citichem India Ltd को सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर या PAN एंटर करें।
-सर्च पर क्लिक करें।
-Kfin Technologies की वेबसाइट पर जाएं।
-‘सिलेक्ट IPO’ ड्रॉपडाउन में से Citichem India Ltd सिलेक्ट करें।
-अपनी IPO ऐप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर या PAN एंटर करें।
-कैप्चा वेरिफिकेशन के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
IPO अलॉटमेंट स्टेटस फाइनल होने के बाद गुरुवार, 2 जनवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे और रीफंड भी जारी हो जाएगा। इसके बाद शुक्रवार, 3 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्मस पर शेयर्स की लिस्टिंग होगी।
इस IPO में 18 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। शेयर्स की कीमत ₹70 प्रति शेयर तय की गई है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2000 शेयर्स के एक लॉट का तय किया गया है जिसकी कुल कीमत ₹1,40,000 है।
कंपनी इस IPO से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल संपत्ति के अधिग्रहण और गाड़ियां खरीदने में करेगी। कंपनी का प्लान मुंबई के पास भिवंडी में वेयरहाउसिंग के लिए प्रॉपर्टी खरीदने का है। इस पर ₹3.6 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा ₹4.69 करोड़ ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ियां खरीदने में लगेगा।
Citichem India Ltd ऑर्गैनिक और इनऑर्गैनिक केमिकल्स, बड़े अमाउंट में दवाइयां और खाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स सप्लाई करती है। यह सीधे फार्मासूटिकल कंपनियों से डील करती है। यह स्टील, अलूमिनम, टेक्सटाइल, डेरी, पेपर, पेंट जैसी इंडस्ट्रीज में भी सप्लाई करती है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपनी कुल आमदनी ₹19.6 करोड़ रिपोर्ट की है। इसके पिछले वित्त वर्ष में यह ₹20.94 करोड़ रही थी। FY24 में इसका टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹1.12 करोड़ था जबकि FY23 में यह ₹36.26 लाख था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख