मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 14, 2025, 11:41 IST
सारांश
HCLTech Q3FY25 Results: सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही की तुलना में Q3FY25 में कंपनी के प्रॉफिट में 8.4% और आमदनी में 3.56% बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान $2.1 अरब की नई डील्स बुक हुई हैं।
शेयर सूची
कंपनी के आईटी और बिजनेस सेक्टर की आमदनी में सबसे ज्यादा 71.8% योगदान रहा।
इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी HCL Technologies के शेयर्स मंगलवार, 14 जनवरी को करीब 10% नीचे आ गिरे। कंपनी के स्टॉक्स में यह नकारात्मक ट्रेंड एक दिन पहले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपनी आमदनी का ब्योरा देने के बाद देखा जा रहा है।
मंगलवार सुबह के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर HCLTech के शेयर्स 9.63% की गिरावट के साथ ₹1,797.75 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। माना जा रहा है कि यूं तो कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक थे, कोई बड़ा ऐलान ना होने से इसे लेकर रुख ठंडा रह गया।
कंपनी ने एक दिन पहले FY25 की दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में नेट प्रॉफिट में 5.54% का इजाफा रिपोर्ट किया था। कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि नेट प्रॉफिट ₹4,591 करोड़ पर पहुंच गया था। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे ₹4,350 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था।
वहीं, सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही की तुलना में प्रॉफिट में 8.4% और आमदनी में 3.56% बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान $2.1 अरब की नई डील्स बुक हुई हैं।
HCLTech ने वृद्धि अनुमान के निचले स्तर को बढ़ाकर 4.5% से 5% कर दिया जो पहले 3.5% से 5% था। ऑपरेशन से आमदनी तीसरी तिमाही में 5.07% बढ़कर ₹29,890 करोड़ रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹28,446 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के आईटी और बिजनेस सेक्टर की आमदनी में सबसे ज्यादा 71.8% योगदान रहा। इसके बाद इंजिनियरिंग और रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट रहे।
HCLTech के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार ने डिमांड के बढ़ने और सोच-समझकर किए जाने वाले खर्च के बेहतर होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही आमदनी में इजाफे का अनुमान भी बढ़ाया है। उनका कहना है कि कंपनी ने सभी सेक्टर्स में बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके चलते ऐसा नतीजे देखने को मिले हैं।
कंपनी का प्लान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े बिजनेस ऑपरेशन को बढ़ाने और कर्मचारियों को सशक्त करने का है। इसके साथ ही उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी खुद को तैयार कर रही है। इसके लिए AI आधारित प्रस्तावों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सर्विसेज को बेहतर किया जा रहा है।
विजयकुमार ने बताया है कि अमेरिका और यूरोप दोनों क्षेत्रों में कंपनी को अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। ऑर्डर पाइपलाइन अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर है। कंपनी के मुताबिक 2025 में ग्राहक अपने IT निवेश को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं और इससे मांग में बढ़त देखी जा रही है। लोग इनोवेशन और स्किल्स को बढ़ाने के लिए निवेश कर रहे हैं।
चीफ पीपल ऑफिसर रामचंद्रन सुंदरराजन ने बताया है कि HCLTech ने तीसरी तिमाही के दौरान 2,134 कर्मचारियों की नियुक्ति की है। इससे कर्मचारियों की कुल संख्या 2,20,755 हो गई। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि मार्च तिमाही के दौरान 1,000 कर्मचारी और नियुक्त किए जाएंगे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख