Greaves Cotton के शेयर्स 18% की उछाल के साथ 52 हफ्तों में सबसे ऊपर ₹252/शेयर के दाम पर पहुंच गए। एक ब्लॉक डील के तहत निवेशक विजय केडिया ने कंपनी में 0.52% हिस्सा खरीद लिया है।
स्टॉक मार्केट में मंगलवार दोपहर में सुस्ती छाई रही। S&P BSE SENSEX 204 अंक नीचे 81,304.71 पर और NIFTY50 सूचकांक 0.29% नीचे 24,547.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।
Greaves Cotton के शेयर्स 18% की उछाल के साथ 52 हफ्तों के रेकॉर्ड को तोड़ते हुए ₹252/ शेयर पर पहुंच गए। एक ब्लॉक डील के तहत निवेशक विजय केडिया ने कंपनी में 0.52% हिस्सा खरीद लिया है।
Raymond Ltd के शेयर्स 12.48% की बढ़त के साथ ₹1,813.55 /शेयर पर पहुंच गए। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में रियल एस्टेट और इंजिनियरिंग कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 63% घाटा रिपोर्ट किया था। कंपनी की आमदनी ₹1,100.70 पर पहुंची थी जो पिछले साल ₹512.35 करोड़ थी।
Varroc Engineering ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही में टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) में 4% की बढ़त रिपोर्ट की थी। कंपनी का PAT पिछले साल ₹55.72 करोड़ की तुलना में ₹57.80 करोड़ पर पहुंच गया। इसके बाद शेयर प्राइस BSE पर 11% की बढ़त के साथ ₹593.20 पर पहुंच गया।
Suzlon Energy ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया था कि Suzlon और Jindal Renewables ने अपनी पार्टनरशिप का विस्तार करते हुए इसमें 302.4 MW पवन ऊर्जा प्रॉजेक्ट को जोड़ दिया है जिससे भारत में ग्रीन स्टील के उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।
Clean Science and Technology के स्टॉक्स जहां 6.22% की बढ़त के साथ ₹1,368.90 पर रहे वहीं, HEG Ltd के शेयर्स BSE पर 4.64% नीचे ₹570.75 पर और Ahluwalia Contracts के स्टॉक 8% ऊपर ₹1,149 पर ट्रेड कर रहे थे।
MapMyIndia की पेरंट कंपनी CE Info Systems के स्टॉक को BSE पर घाटा देखना पड़ा है। कंपनी के शेयर्स 5% की गिरावट के साथ ₹1,815 पर ट्रेड कर रहे थे। इसके बोर्ड ने कहा था कि निवेशकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए पुराने CEO की कंपनी में निवेश नहीं किया जाएगा।
Religare Enterprises के शेयर्स ने 52 हफ्तों को रेकॉर्ड तोड़ दिया। 9.6% के उछाल के साथ कंपनी के शेयर्स BSE पर ₹304.30 की कीमत पर पहुंच गए। रिपोर्ट्स आई थीं कि RBI ने बरमन परिवार को कंपनी में 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करने की इजाजत दे दी है।
Swiggy के शेयर्स मंगलवार को 6% ऊपर चले गए। निवेश समूह CSLA ने स्टॉक्स में निवेश किया था। पिछले हफ्ते कंपनी ने घाटा कम होने का बात कही थी। पिछले साल सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को ₹657 करोड़ का घाटा हुआ था जो इस साल ₹625.53 करोड़ रह गया।
ITI Ltd के शेयर्स BSE पर 6% बढ़त के साथ ₹391.50 पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक हफ्ते से कंपनी के स्टॉक्स ऊपर चढ़ रहे हैं और 36.31% की बढ़त बना चुके हैं।