return to news
  1. Ganesh Infraworld की स्टॉक मार्केट पर धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग, लगा 5% अपर सर्किट

मार्केट न्यूज़

Ganesh Infraworld की स्टॉक मार्केट पर धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग, लगा 5% अपर सर्किट

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 06, 2024, 16:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ganesh Infraworld के स्टॉक ₹157.7/ शेयर पर पहुंच गए थे जबकि इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग पर इशू प्राइस ₹83 का है।

पूरी तरह फ्रेश शेयर्स की सेल

पूरी तरह फ्रेश शेयर्स की सेल

स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) Ganesh Infraworld Ltd जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए शुक्रवार 6 दिसंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म Emerge पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए।

Ganesh Infraworld के स्टॉक ₹157.7/ शेयर पर पहुंच गए थे जबकि इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग पर इशू प्राइस ₹83 का है। बाजार खुलते ही स्टॉक 5% और ऊपर चला गया और ₹165.55/ शेयर पर पहुंच गया जिससे निवेशकों को डबल फायदा होगा।

इसके लिए लॉट साइज 1600 शेयर्स का था और जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट हुए होंगे उन्हें ₹1.19 लाख का फायदा हुआ होगा।

एक्सपर्ट्स को गणेश इन्फ्रावर्ल्ड की मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद थी। इसके ₹98.58 IPO पर तीन दिन में 370 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। 74.86 लाख शेयर्स पर 276.67 करोड़ की नीलामी पड़ी थी।

खुदरा निवेशकों की कैटिगिरी में 274 गुना सब्सक्रिप्शन आया, गैर- संस्थागत निवेशकों का कोटा 866 गुना और qualified institutional buyers’ (QIB) 164 गुना सब्सक्राइब हुआ।

ये एक बुक बिल्डिंग इशू है जिसमें पूरी तरह फ्रेश 118.77 लाख शेयर हैं। IPO प्राइस बैंड ₹78-₹83 तक रखा गया था। लॉन्च के पहले Ganesh Infraworld को ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में ₹26.59 करोड़ मिले थे।

कंपनी की IPO कमिटी ने 32.03 लाख शेयर्स 14 ऐंकर इन्वेस्टरों ₹83/शेयर की कीमत पर अलॉट करना तय किया था।

कंपनी ने पहले कहा था कि इससे आए हुए कैपिटल का इस्तेमाल लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके लिए Vivro Financial Services Pvt. Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि Link Intme India Pvt Ltd रजिस्ट्रार है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख