return to news
  1. Easy Trip Planners के शेयर्स 15% उछले, जानें अहम अपडेट्स

मार्केट न्यूज़

Easy Trip Planners के शेयर्स 15% उछले, जानें अहम अपडेट्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 29, 2024, 12:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ease My Trip के शेयर्स में 15% उछाल देखी गई। कंपनी ने एक दिन पहले EMT Desk लॉन्च की थी। 29 नवंबर को बोनस शेयर्स के लिए रेकॉर्ड डेट भी तय की गई है।

कंपनी देगी बोनस शेयर्स

कंपनी देगी बोनस शेयर्स

Easy Trip Planners के शेयर BSE पर शुक्रवार को 14.95% से ₹18.76/शेयर पर पहुंच गए। एक दिन पहले ही कंपनी ने EMT डेस्क लॉन्च किया था जो कॉर्पोरेट ट्रैवल के लिए बनाया गया प्लेटफॉर्म है।

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि EMT Desk के साथ EaseMyTrip कॉर्पोरेट क्लाइंट्स की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। हर एक अकाउंट को एक ट्रैवल मैनेजर देखेगा और बेहतर- सस्ता प्लान और बजट बनाकर देगा।

क्या होगी सुविधा?

इसका ऐडमिन पैनल खर्चों को ट्रैक करने, रिपोर्ट बनाने और ट्रैवल पॉलिसी के मैनेजमेंट, ऐडमिनिस्ट्रेटिव टास्क्स को आसान करने और वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने का काम करेगा।

कर्मचारियों को मिलने वाले फायदों में फ्लाइट्स पर डिस्काउंट, प्रीमियम होटेल में बुकिंग और बेहतर ट्रैवल ऑप्शन्स के लिए बुकिंग शामिल रहेंगे। इसके अलावा EMT डेस्क कॉर्पोरेट ट्रैवल के लिए 24x7 सपॉर्ट देगा।

कॉर्पोरेट क्लाइंट्स के लिए प्रोग्राम

कंपनी ने कहा कि EaseMyTrip ने कॉर्पोरेट ट्रैवल बिजनस डिविजन 2023 में लॉन्च किया था। इसके तहत कस्टम रेट के साथ कॉर्पोरेट प्रोग्राम, वॉल्यूम डिस्काउंट और लॉयल्टी रिवॉर्ड आते हैं। ग्लोबल पार्टनर्स के नेटवर्क का फायदा उठाते हुए इस डिविजन ने अकाउंट मैनेजर्स और टूल्स दिए हैं ताकि कॉर्पोरेट क्लाइंट्स के खर्चों को मैनेज किया जा सके।

कंपनी ने अक्टूबर में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर्स देने का ऐलान किया था। इसके लिए रेकॉर्ड डेट 29 नवंबर तय की गई है जिसके आधार पर शेयरधारक तय किए जाएंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख