मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 14, 2025, 10:51 IST
सारांश
Delta Autocorp का प्लान इस आईपीओ से आए कैपिटल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर फैब्रिकेशन प्लांट और पेंटिंग प्लांट लगाने का है। इसलिए नए शेयर्स और ऑफर-फॉर-सेल दोनों इसमें शामिल हैं।
Delta Autocorp makes strong debut, shares list at nearly 35% premium to IPO price on NSE SME
Delta Autocorp के शेयर्स मंगलवार, 14 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर 35% प्रीमियम के साथ उतरे। इनका लिस्टिंग प्राइस ₹175 रहा। हालांकि, कुछ ही देर में 10:18 पर यह 4% नीचे ₹106.01 पर आ गए। शुरुआती कारोबार में कंपनी के 9.34 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर्स ट्रेड हो गए और कुल टर्नओवर ₹16.54 करोड़ का रहा। कंपनी का मार्केट वैल्युएशन ₹280.95 करोड़ पर पहुंच गया।
लिस्टिंग के बाद जिन निवेशकों ने एक लॉट खरीदा होगा उन्हें ₹45,000 करोड़ का फायदा हुआ होगा। एक लॉट पर न्यूनतम निवेश ₹130,000 का था और लिस्टिंग के बाद इसकी कीमत ₹1,75,000 (₹175 x 1,000) पर पहुंच गई।
इसके पहले पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों ने इस पर ताबड़तोड़ 342 गुना बुकिंग की थी। इस पर बोली 7 जनवरी से शुरू होकर 9 जनवरी तक चली थी। बोली लगाने के मामले में सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने अपने हिस्से पर 624 गुना बुकिंग की। यहां 5.87 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 36.67 शेयर्स के लिए लगी।
इसके बाद खुदरा निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए गए हिस्से पर 314 गुना बोली लगाई। यहां 13.68 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 43 करोड़ शेयर्स के लिए लगी। वहीं, योग्य-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से पर 178 गुना बोली लगाई। यहां 7.81 लाख शेयर्स के लिए बोली लगी जबकि 13.95 करोड़ शेयर्स ऑफर पर थे।
Delta Autocorp का IPO बुक बिल्डिंग इशू था। इसमें ₹50.54 करोड़ के 38.88 लाख नए शेयर्स और ₹4.06 करोड़ के 3.12 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यानी इस हिस्से से आने वाला कैपिटल कंपनी के प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को नहीं।
₹54.6 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹123-₹130 का तय किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 शेयर्स के एक लॉट की है जिनकी कुल कीमत ₹1,30,000 है।
Delta Autocorp इलेक्ट्रिक 2W और 3W गाड़ियों की निर्माता है जो ई-रिक्शा से लेकर ई-स्कूटर तक कई वीइकल बनाती है। 2016 में बनी कंपनी के देश भर में 300 डीलर्स का नेटवर्क है। कंपनी इन गाड़ियों के पार्ट्स जैसे मोटर, डीसी-डीसी कन्वर्टर, स्पीडोमीटर भी बनाती है।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आए कैपिटल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर फैब्रिकेशन प्लांट और पेंटिंग प्लांट लगाने की है। इसके अलावा नए प्रॉडक्ट्स के डिवेलपमेंट और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख